Bihar Sarkari Naukri: बिहार में नौकरियों की बहार! पटना में आज से लगेगा मेगा जॉब फेयर, इन 70 कंपनियों के साथ काम करने का सुनहरा मौका
Bihar Sarkari Naukri: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पटना में आज यानी 10 जुलाई से 15 जुलाई कर मेगा जॉब फेयर लग रहा है। जहां 70 से ज्यादा कंपनियों जॉब देंगी।
Bihar Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर एक बार फिर दस्तक दे रहा है। श्रम संसाधन विभाग की ओर से 10 से 15 जुलाई तक पटना में मेगा जॉब फेयर-2025 का आयोजन किया जाएगा। यह मेला दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान परिसर में लगेगा। आज से इस मेगा जॉब फेयर की शुरुआत हो रही है। यह जॉब फेयर बिहार की प्रतिभाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का शानदार मंच साबित होगा।
देश की दिग्गज कंपनियां करेंगी शिरकत
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में एमआरएफ टायर्स, सुब्रोस लिमिटेड, एलएंडटी, सुधीर पावर, केपीआर मिल्स, जोमैटो, मुथूट फाइनेंस, मैक्सिकस कोचर टेक (बीपीओ), क्रीम स्टोन, एआआईपीएल लिमिटेड, यूनिकवरेज टेक्नोलॉजी, घुत ट्रांसमिशन, एचसीएसी हेल्थ केयर समेत 70 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी।
इन योग्यताओं वालों के लिए सुनहरा मौका
इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक, बीटेक, एमबीए और अन्य स्नातक डिग्रीधारक युवाओं के लिए सैकड़ों नौकरियों के मौके होंगे। मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा जारी क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क है और चयन प्रक्रिया पूरी तरह योग्यता के आधार पर की जाएगी।