Bihar News : मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा मुँगेरीलाल के सपनों से नही, विकास के दम पर जीतेगा का ‘नीतीश’ का बिहार

Bihar News : बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. जहाँ उन्होंने कहा की मुंगेरी लाल के सपनों से नहीं, विकास के नाम पर बिहार जीतेगा........पढ़िए आगे

तेजस्वी पर हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने आज राजद नेता तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनकी घोषणाओं को “मुँगेरीलाल के हसीन सपने” करार दिया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यदि तेजस्वी यादव 18 नवम्बर को शपथ लेने की बात कर रहे हैं, तो वे भी अगले चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे और जीतकर आएंगे। उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि हम तो यह उम्मीद कर रहे थे कि आज तेजस्वी यादव यह भी कह देंगे कि हर घर में चाँद-तारे लेकर आएंगे, लेकिन आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार बिहार की जनता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सुशासन की सरकार फिर से बनाने के लिए वर्ष 2010 का रिकॉर्ड तोड़ेगी और राजग 180 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त कर एक मजबूत डबल इंजन की सरकार बनाएगा।

अपराधियों को टिकट दिए जाने और उनके पक्ष में प्रचार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव अपराधियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या रीतलाल यादव कोई साधु-महात्मा हैं, जिनके लिए लालू प्रसाद यादव स्वयं प्रचार करने गए?” चौधरी ने आगे कहा कि सिवान में कुख्यात अपराधी लाली यादव के परिवार से मिलने तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से पहुंचे, क्या वे किसी मठ के महामंडलेश्वर थे? उन्होंने कहा कि राजद और महागठबंधन अपनी हार को भांप चुके हैं, इसलिए अब तेजस्वी यादव गृह मंत्री अमित शाह और पुलिस प्रशासन पर झूठे आरोप लगाकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी यादव द्वारा गृह मंत्री पर अधिकारियों पर दबाव डालने और पुलिस पर पक्षपात के आरोपों पर चौधरी ने कटाक्ष किया कि ये सभी बातें उनकी हार के भय से उपजी हताशा का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि यदि वाकई कोई आपत्ति थी, तो चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रतिवेदन देना चाहिए था, न कि मतदान के बीच में भ्रम फैलाने का प्रयास करना चाहिए।

राजग नेताओं के राजद सरकार के समय “जंगलराज” के बारे में दिए गए बयानों पर आपत्ति दर्ज करने वाले तेजस्वी यादव की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव यह बताएं कि वर्ष 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी, जब राज्य 118 नरसंहारों की स्याह छाया में सिसक रहा था, विकास दर मात्र 2.3% थी, वार्षिक बजट ₹23,000 करोड़ के भीतर सिमटा था और 46% जनता गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिता रही थी। उन्होंने कहा कि आज वही बिहार आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से अग्रसर है, राज्य का बजट ₹3 लाख करोड़ से अधिक पहुँच चुका है, विकास दर लगभग 10.4% है और गरीबी दर घटकर केवल 16% रह गई है। ये नीतीश कुमार का बिहार है, यह सब सीएम नीतीश के दूरदर्शी नेतृत्व और कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिणाम है, जिन्होंने एक कुशल शिल्पी की तरह बिहार में धरातलीय विकास की मज़बूत नींव रखी है।

अंत में चौधरी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने उन सीटों पर भी राजग को समर्थन दिया है जहाँ वह अपेक्षाकृत कमज़ोर थी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दूसरे चरण में यह प्रदर्शन और भी बेहतर रहेगा। चौधरी ने कहा कि जनता ने तेजस्वी यादव के झूठे दावों को नकारते हुए बिहार के सुशासन, स्थिरता और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुना है और दूसरे चरण में भी यही विश्वास दोहराया जाएगा।