Bihar News : पटना के 18 वार्डों में जलापूर्ति पाइपलाइन और पीसीसी सड़क का मंत्री नीतिन नवीन ने किया शिलान्यास, कहा बुनियादी ढाँचे को मिलेगी मजबूती

Bihar News : पटना के 18 वार्डों में मंत्री नितिन नवीन ने जलापूर्ति और पीसीसी का शिलान्यास किया. इस योजना पर करीब 25 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे......पढ़िए आगे

पटनावासियों को सुविधा - फोटो : VANDANA

PATNA : पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधायक नितिन नवीन द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जलपूर्ति पाइपलाइन का विस्तार, घर घर कनेक्शन एवं उच्च प्रवाह बोरिंग निर्माण कार्य समेत ₹25 करोड़ से अधिक की  योजनाओं का शिलान्यास किया गया। 18 से अधिक वार्डों को लाभान्वित करने वाली इन योजनाओं को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, जलापूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति का कार्य, भवन निर्माण, पी.सी.सी. सड़क एवं भूगर्भ नाला निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य पटना शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में स्वच्छ, सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। आज जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया, उनमें प्रमुख रूप से नितीन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जलापूर्ति पाइपलाइन का विस्तार, घर-घर कनेक्शन एवं उच्च प्रवाह बोरिंग निर्माण कार्य का कुल लागत ₹17.46 करोड़ का शिलान्यास किया गया।

इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 37 के सालिनपुर में बेनु गोपाल सिन्हा जी के मकान से शिवपूजन जी के मकान होते हुए लेशी जी के मकान से शांति बिहार बाउंड्री तक भूगर्भ नाला एवं पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य ₹17,83,300/- की लागत से प्रारंभ हुआ। इसी वार्ड में रिजर्व बैंक के पीछे आई.एम.ए. हॉल से लेकर आर.बी.आई. तक आ.सी.सी. नाला एवं स्लैब निर्माण कार्य ₹63,54,900/- की लागत से आरंभ किया गया। सालिनपुर स्थित कन्या एवं बालक मध्य विद्यालय का नवनिर्माण ₹2,15,69,400/- की लागत से प्रारंभ हुआ है। वार्ड संख्या 28 में चिरैयाटांड़ पुल के पूरब पुराने गोदाम परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ₹27,64,300/- की लागत से शुरू किया गया। भट्टाचार्या रोड में आर.सी. कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट से बंपर टोला सामुदायिक भवन तक पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, डॉ. गृहा जे.पी. दास लेन से एक्ज़ीबिशन रोड तक नाला एवं पी.सी.सी. निर्माण कार्य ₹83,21,842/- की लागत से तथा बंदर बगीचा से कोतवाली चौराहा होते हुए अदालतगंज नाला तक नाला निर्माण कार्य ₹2,33,89,044/- की लागत से प्रारंभ हुआ। इसके अलावा वार्ड संख्या 15 के बहम स्थान मंदिर मार्ग में मदन तिवारी के मकान तक नाला एवं पी.सी.सी. निर्माण ₹1,00,31,000/- में और राम जतन सिंह लेन में शिव पुजन सिंह के घर तक नाला निर्माण ₹38,48,100/- की लागत से आरंभ हुआ। वार्ड संख्या 16 के बैजनाथ महतो मार्ग में ध्रुव भवन तक नाला एवं पी.सी.सी. निर्माण ₹20,40,000/- की लागत से किया जा रहा है।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 17 के गौरी निवास गली में हीरालाल वाली गली तक नाला एवं सड़क निर्माण ₹35,00,000/- में, मुकेश जी के मकान से इंडिया मोटर्स तक नाला एवं सड़क निर्माण ₹18,75,000/- में, तथा छेदी बाबू के मकान से कारू बाबू के मकान तक नाला एवं पी.सी.सी. निर्माण ₹12,37,737/- की लागत से प्रारंभ हुआ है। साथ ही वार्ड संख्या 16 में राम परिक्षण सिंह के मकान से सरस्वती भवन तक भूगर्भ नाला एवं सड़क निर्माण कार्य भी ₹19,85,000/- की लागत से शुरू हुआ है। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत मंत्री नितिन नवीन जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार आज विकास की राह पर दोगुनी गति से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार जहां एक्सप्रेसवे के माध्यम से देश की यातायात व्यवस्था को नई दिशा दे रही है, वहीं बिहार सरकार शहरी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर नागरिक जीवन को और आसान बना रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत यह सभी परियोजनाएं पटना शहर के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। जलजमाव से राहत, सुचारु आवागमन और स्वच्छ वातावरण इन योजनाओं के केंद्र में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बांकीपुर विधानसभा में विकास की गति निरंतर बढ़ रही है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों के सहयोग से हर मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है, जिसके कारण बिहार आज आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की दिशा में तेजी से अग्रसर है। अंत में, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत दयानन्द कन्या विद्यालय के पास पार्क निर्माण कार्य की कुल लागत ₹1,86,92,700/- की परियोजना का भी शुभारंभ किया गया, जो स्थानीय नागरिकों के लिए मनोरंजन और हरियाली का नया केंद्र बनेगा।

वंदना की रिपोर्ट