Bihar Assembly Session:सदन में सियासी तकरार,"ज़्यादा बोलिएगा तो और पोल खोलूंगा"- उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का राजद पर सीधा हमला”

उर्जा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र यादव ने जैसे ही विपक्ष पर निशाना साधना शुरू किया, पूरा सदन राजनीतिक गर्मी से सराबोर हो उठा। सदन में मंत्री द्वारा किए गए एक बयान ने मानो आग में घी का काम किया।

ज़्यादा बोलिएगा तो और पोल खोलूंगा’- फोटो : social Media

Bihar Assembly Session: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन का माहौल ज़बरदस्त सियासी गहमागहमी, तंज़ और आरोप-प्रत्यारोप से तप गया। उर्जा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र यादव ने जैसे ही विपक्ष पर निशाना साधना शुरू किया, पूरा सदन राजनीतिक गर्मी से सराबोर हो उठा। सदन में मंत्री द्वारा किए गए एक बयान ने मानो आग में घी का काम किया।

दरअसल, मंत्री यादव ने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार के राज में कोई चारा घोटाला नहीं हुआ, और सरकार जनहित के कार्यों के लिए हर आवश्यक संसाधन जुटाने में सक्षम है। जैसे ही ‘चारा घोटाले’ का जिक्र आया, राजद के विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के नारों और शोर के बीच राजनीतिक तेवर और तेज़ हुए।

इसी दौरान जब मंत्री बिजेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी शुरू की, तो राजद के सदस्य एक सुर में विरोध में खड़े हो गए। माहौल इतना गरमा गया कि मंत्री यादव ने भी पूरी राजनीतिक भाषा और तेवर में चुनौती भरे अंदाज़ में कहा“ज़्यादा बोलिएगा तो और पोल खोलूंगा।”

यह बयान मानो सदन में सियासी चिंगारी बन गया, जिससे विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने आ गए।

राजद के सदस्यों ने मंत्री के बयान को उकसावे की राजनीति बताते हुए सरकार पर हमला बोला, जबकि सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर मुद्दों से भटकने और सदन की गरिमा गिराने का आरोप लगाया।सत्र का अंतिम दिन इस राजनीतिक भिड़ंत के साथ एक बार फिर साबित कर गया कि बिहार की सियासत में तकरार, तंज़ और तेवर कभी कम नहीं पड़ते और सत्ता-विपक्ष के बीच यह खींचतान आने वाले दिनों में और तेज होने वाली है।