Bihar News: पटना के NMCH से फरार कुख्यात 'मिथुन' 24 घंटे के अंदर धराया, पुलिस ने यहां से किया दोबारा गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज

Bihar News: मिथुन के फरार होने के बाद पुलिस ने तुरंत कई टीमें गठित कर उसकी तलाश तेज कर दी थी। बुधवार को पुलिस को इनपुट मिला कि वह वैशाली में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

24 घंटे के अंदर दोबारा धराया - फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना के खुसरूपुर से गिरफ्तार 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी मिथुन कुमार ने मंगलवार सुबह नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) से पुलिसकर्मी और चौकीदार को धक्का देकर फरार होकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि, 24 घंटे के भीतर बुधवार को पुलिस ने उसे वैशाली से दबोच लिया। इसकी पुष्टि पटना ग्रामीण एसपी अपराजिता लोहान ने की है।

गिरफ्तारी के बाद अस्पताल से फरार हुआ था मिथुन

मिथुन के फरार होने के बाद पुलिस ने तुरंत कई टीमें गठित कर उसकी तलाश तेज कर दी थी। बुधवार को पुलिस को इनपुट मिला कि वह वैशाली में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। तीन दिन पहले पुलिस ने मिथुन को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा स्टेशन रोड पर उसे घेरने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी।

24 घंटे के अदंर दोबारा धराया 

जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए NMCH भर्ती कराया गया था। फरार होने के बाद कई अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। पुलिस के अनुसार, मिथुन पटना और झारखंड में कई मामलों में वांटेड रहा है और अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बनाने की फिराक में था।

पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज 

इलाज के दौरान मिथुन ने दावा किया था कि पुलिस ने उसकी आंखों पर पट्‌टी बांधकर उसे उठाया और टाल में ले जाकर गोली मारी। हालांकि, पुलिस ने उसके इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि मुठभेड़ के दौरान ही उसे पैर में गोली लगी थी। एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि मिथुन के फरार होने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद ग्रामीण SP अपराजित लोहान ने बताया कि मिथुन की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी निलंबित किए जाएंगे। साथ ही थानेदार को शोकॉज किया गया है।