शपथ ग्रहण करने गांधी मैदान पहुंचे नीतीश कुमार, भाजपा-जदयू के इन नेताओं को बनाएंगे मंत्री, लोजपा-हम-रोलोमो नेताओं नाम तय

नीतीश कुमार सुबह 11.30 बजे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ 20 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं।

Nitish Kumar oath
Nitish Kumar oath- फोटो : news4nation

Nitish Kumar :  नीतीश कुमार गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना का गांधी मैदान शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार है जहां भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शपथ लेंगे जो उप मुख्यमंत्री के रूप में भूमिका निभाएंगे. वे सुबह करीब 11.30 बजे गांधी मैदान पहुंचे और लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. 


11.30 में शपथ लेंगे सीएम नीतीश

बता दें कि, नीतीश कुमार सुबह 11.30 बजे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ 20 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं। इन मंत्रियों को फोन जाना भी शुरू हो गया है। जमुई से जीतीं श्रेयसी सिंह को भी फोन गया है। वे पहली बार मंत्री पद की शपथ लेंगी।


मंत्रियों के सम्भावित नाम 

बीजेपी से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, एम.एल.सी. नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह 'टाइगर', अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान सुश्री श्रेयसी सिंह का नाम फाइनल बताया जा रहा है. JDU से इन 5 विधायकों को फोन जाने की खबर है इसमें श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, लेसी सिंह वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को भी मंत्री बनाया जाएगा. साथ ही हम से संतोष सुमन और चिराग की पार्टी से भी मंत्री बनेंगे. 



प्रेम कुमार होंगे स्पीकर 

इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्पीकर का पद बीजेपी ने अपने पास रखा है। बीजेपी के प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए स्पीकर होंगे। बता दें कि स्पीकर पद को लेकर जदयू -बीजेपी में खींचातानी देखने को मिल रही थी। माना जा रहा था कि नीतीश कुमार स्पीकर पद अपने पास रखना चाहते हैं लेकिन बीजेपी तैयार नहीं थी। वहीं आखिर में नीतीश कुमार को बीजेपी की बात माननी पड़ी औऱ स्पीकर पद बीजेपी के पास रही। 


भगवा रंग में रंगा पटना 

शपथ ग्रहण के पहले पटना की सड़कों पर अनोखा नजारा देखने को मिला है. बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में भले ही नीतीश कुमार शपथ ले रहे हों लेकिन शपथ ग्रहण के पहले भाजपा ने अपनी ताकत दिखाने की अनोखी कोशिश की है. पटना की कई प्रमुख सड़कों पर झंडे, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स आदि बड़ी संख्या में लगाए गए हैं जो पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा है. पटना की सड़कों पर सर्वाधिक संख्या में भाजपा के झंडे, बैनर आदि लगाए हैं. इतना ही एनडीए की एकजुटता का संदेश देने वाले पोस्टर-होर्डिंग्स का रंग भी भगवा ही रखा गया है. 


'बिहार की जनता का आभार अब बनेगा विकसित बिहार' के स्लोगन के साथ बड़े बड़े तोरणद्वार और कटआउट बनाए गए हैं. इनका रंग भी भगवा ही हैं. वहीं जिन नेताओं की तस्वीर लगाई गई है. उसमें जदयू से नीतीश कुमार, लोजपा (रा) के चिराग पासवान, हम के जीतन राम मांझी और रोलोमो से उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर है, वहीं भाजपा से सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें हैं. इतना ही नहीं शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित कई राज्यों में मुख्यमंत्री भी शमिल हो रहे हैं. एक तरह से शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरह से भाजपा के रंग में रंगा हुआ है.