Bihar band - राहुल, तेजस्वी के साथ मतदाता पुनरीक्षण विरोध मार्च में शामिल हुए मुकेश सहनी, कहा - बिहार अपना हक और अधिकार छीनने को तैयार

Bihar band - बिहार बंद में तेजस्वी और राहुल गांधी के साथ मुकेश सहनी भी शामिल हुए, उन्होंने कहा कि बिहार के गरीब वोटरों को मतदान से रोकने की साजिश हो रही है।

विरोध मार्च में शामिल हुए मुकेश सहनी।- फोटो : देबांशु प्रभात

‎Patna - बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के प्रमुख नेता सड़कों पर उतरे। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे और महागठबंधन की ओर से आयोजित विरोध मार्च में शामिल हुए। इस विरोध मार्च में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी शामिल हुए और मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विरोध जताया। 

‎‎बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर गरीबों को मतदान देने से रोकने की बड़ी साजिश हो रही है।  चुनाव आयोग और भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राशन कार्ड और आधार कार्ड को आप भले मान्यता नहीं दे रहे हैं, लेकिन यह तय है कि आपका षड्यंत्र बिहार में चलने वाला नहीं है। बिहार की जनता के साथ महागठबंधन के सभी साथी इसका मजबूती से सामना करने के लिए तैयार हैं। 

जनता से मांगा समर्थन

‎‎वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने लोगों से भी इसके लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अभी आगे भी जारी रहेगी और हम लोग अपने हक और अधिकार के लिए मजबूती से आवाज उठाते रहेंगे। 

‎‎उन्होंने इस दौरान बिहार में महागठबंधन के चक्का जाम को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि सभी जिलों से जो सूचना मिल रही है, उसमें आम जनता भी स्वयं सड़कों पर उतरी और मतदाता पुनरीक्षण का विरोध किया। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य वापस लिया जाए।

देबांशु प्रभात की रिपोर्ट