Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकी संगठन को बधाई देने वाला मुस्लिम नेता गिरफ्तार, बिहार से भी रहा है आरोपी का नाता
Pahalgam Terrorist Attack: पाकिस्तान और आतंकी संगठन को सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले मुस्लिम नेता को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी हमले को लेकर लिखा था कि, "थैंक यू पाकिस्तान,थैंक यू लश्कर ए तैयबा"

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खुशी जाहिर करने और लश्कर-ए-तैयबा व पाकिस्तान को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने वाले युवक मोहम्मद नौशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार को झारखंड के बोकारो जिले के मखदुमपुर इलाके में की गई। पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय मोहम्मद नौशाद ने बिहार के एक मदरसे से कुरान की शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में अपने पिता के साथ बोकारो में रह रहा है। नौशाद का एक भाई दुबई में कार्यरत है। जिसके नाम से लिए गए सिम कार्ड का उपयोग कर नौशाद इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स चला रहा था।
पाकिस्तान को धन्यवाद कहने वाला आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई, ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है। इस बीच, झारखंड के एक व्यक्ति, जिसका नाम उर्दू में من قاسمی (आदमी कास्मी) बताया गया है, ने अपने एक्स हैंडल @MNQUASAMIMD से एक विवादास्पद पोस्ट किया, जिसमें उसने हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को धन्यवाद दिया और आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल, और मीडिया को निशाना बनाने की बात कही। इस पोस्ट ने व्यापक विवाद और नाराजगी को जन्म दिया है।
एक्स पर @MNQUASAMIMD हैंडल से की गई पोस्ट में लिखा गया- "Thank you Pakistan, thank you Lashkar-e-Taiba, may Allah bless you always, Amen, Amen. We will be more happy if RSS, BJP, Bajrang Dal, and the media are targeted." (शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन। अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए तो हमें ज्यादा खुशी होगी।) और ऊर्दू में लिखा था कि شکریہ پاکستان شکریہ لشکر طیبہ اللہ آپ کو سدا سلامت رکھے آمین ثم آمین آر ایس ایس بی جے پی بجرنگ دل گودی میڈیا کو اپنا خاص نشانہ بنائیں تو ہمیں زیادہ خوشی ہوگی (जिसका अर्थ हुआ 'धन्यवाद पाकिस्तान थैंक यू लश्कर -ए -टीबुल्लाह, आमीन, अमीन सैम अमीन आरएसएस भाजपा बजरंग दिल डॉक मीडिया, हम अधिक खुश होंगे अगर'
इस्लामिक वकील है आरोपी
इस पोस्ट में व्यक्ति ने खुद को झारखंड का निवासी और इस्लामिक वकील बताया है, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है। पोस्ट के वायरल होने के बाद कई एक्स उपयोगकर्ताओं ने इसकी निंदा की और झारखंड पुलिस (@JharkhandPolice) को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। कई यूजर्स ने इसे देशद्रोह और आतंकवाद का समर्थन करने वाला बयान करार दिया। लोगों ने झारखंड पुलिस और साइबर क्राइम सेल से इस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। यूजर्स ने पोस्ट को स्क्रीनशॉट्स के साथ शेयर करते हुए पुलिस को तत्काल गिरफ्तारी और जांच की मांग की। कुछ ने इसे "खुले तौर पर आतंकवाद का समर्थन" करार दिया था।
सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
गौरतलब है कि बुधवार को हुए आतंकी हमले में कई लोग मारे गए, जिससे पूरा देश शोक में डूबा था। लेकिन उसी समय नौशाद सोशल मीडिया पर आतंकियों की सराहना कर रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी अब उसके सोशल मीडिया गतिविधियों और संभावित आतंकी संपर्कों की जांच कर रहे हैं।