Bihar Politics : पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, पर्यटकों नहीं, सनातन धर्म पर बताया हमला
Bihar Politics पूर्व केंदीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा की यह सिर्फ पर्यटकों नहीं, सनातन धर्म पर सीधा हमला है......पढ़िए आगे

BHAGALPUR : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में रविवार की देर शाम एक कायराना आतंकी हमला हुआ। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटक मारे गए। घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर पहुंचकर आज एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि—यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, हमारी आस्था और हमारी परंपरा पर सीधा हमला है। आतंकियों का मकसद केवल हिंसा नहीं, भारत की आत्मा को चोट पहुँचाना है।"
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देंगे, और यह हमारा परम धर्म है कि हम सनातन की रक्षा करें। अश्विनी चौबे ने देशवासियों से एकजुट होकर सरकार और सुरक्षाबलों का साथ देने की अपील की है। उनका कहना है कि—ऐसे देश जो आतंकियों को शरण देते हैं, उनके नक्शे तक बदल दिए जाएंगे।"
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट