Bihar News: बैंक अकाउंट होल्डर हो जाएं अलर्ट! बैंक खाते पर है आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की नजर, जानें वजह
बिना पैन कार्ड खोले गए बैंक खातों पर अब आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की सख्त निगरानी होगी। जानिए फार्म 60 से खुले खातों की नई सत्यापन प्रक्रिया और इसका असर।

Bihar News: अब बिना पैन कार्ड के खोले गए बैंक खातों की निगरानी सख्त की जाएगी। खासकर फार्म 60 का उपयोग कर बनाए गए ऐसे खातों को लेकर आयकर विभाग और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने गंभीर रुख अपनाया है। साइबर अपराध और आतंकी वित्तपोषण जैसे मामलों पर लगाम कसने के लिए इन खातों पर खास निगरानी शुरू की जा रही है।
राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से मिले इनपुट के अनुसार फर्जी पहचान के आधार पर खाता खोलकर बड़े पैमाने पर संदिग्ध ट्रांजैक्शन किए जा रहे हैं। इसी कारण सरकार ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे खातों की जांच तेज करें।
फार्म 60 से खुलते हैं खाते
भारत में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास पैन कार्ड नहीं होता। ऐसे मामलों में बैंक खाता खोलने के लिए फार्म 60 का विकल्प दिया गया है, जिसमें व्यक्ति को अपने वित्तीय विवरण खुद घोषित करने होते हैं। लेकिन अब इस प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है।केंद्रीय एजेंसियों ने बैंकों को कहा है कि फार्म 60 के साथ खुले खातों की सत्यापन प्रक्रिया को और कठोर बनाया जाए। बैंकों को निर्वाचन आयोग के डेटाबेस का उपयोग करने की सिफारिश की गई है, ताकि दस्तावेजों की वैधता सुनिश्चित की जा सके।
अवैध ट्रांजैक्शन पर नजर
आयकर विभाग ने विशेष रूप से उन खातों की पहचान की है जिनमें बिना पैन के होते हुए भी बड़े वित्तीय लेन-देन किए जा रहे हैं। ऐसे लेन-देन की रिपोर्टिंग अब अनिवार्य कर दी गई है। भारतीय बैंक संघ ने भी सुझाव दिया है कि ऐसे खातों को जरूरत पड़ने पर अस्थायी रूप से जब्त करने का अधिकार बैंकों को दिया जाए।इस कदम का उद्देश्य उन संगठनों और व्यक्तियों को चिन्हित करना है जो बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग कर रहे हैं, चाहे वह टैक्स चोरी हो या हवाला लेनदेन।