Patna news - नंदकिशोर यादव ने 7 करोड़ की सात योजनाओं का किया कार्यारंभ, कहा - पटना सिटी का निरंतर विकास मेरा नैतिक दायित्व
Patna news - विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने आज पटना सिटी इलाके के लिए सात करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया है।
Patna - बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने शनिवार को 7 करोड़ रुपए की कुल सात योजनाओं का कार्यारंभ किया।
इन योजनाओं में वार्ड संख्या 61 में श्री राम कालोनी में राजेश कुमार के घर से श्री गुरुगोविंद सिंह लिंक पाथ तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य ( 15113354 रुपए), शिव कालोनी में सुरेश प्रसाद के घर से श्री गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य (7894558 रुपये) एनएच 30 स्थित मेहदीगंज में बद्री साव के घर से बिरुआचक मल्लाहटोली मुकेश सहनी के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण (9132031 रुपये), मेहदीगंज अंतर्गत प्रेम नगर कुशवाहा कॉलोनी में आशुतोष जी घर से जज साहब के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण (8894874 रुपए), मेंहदीगंज अंतर्गत पंचवटी नगर में संजय कुमार के घर से रविन्द्र जी के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य (5694695 रुपये), ब्रह्मस्थान के समीप से पंकज कुशवाहा के घर तक तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य (9096961 रुपये), एनएच 30 कमलदाह पथ स्थित दीपनगर 1,2,3,4,5 में पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य (13746027 रुपये), शामिल हैं।
कार्यारंभ के मौके पर श्री यादव ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र का निरन्तर विकास हो रहा है। कोई ऐसा मोहल्ला और गली नहीं बचा, जहां विकास की किरणें नहीं पहुंचीं। उन्होंने कहा कि पटनासाहिब विधान सभा क्षेत्र का निरंतर विकास मेरी प्राथमिकता और नैतिक दायित्व है।
इस मौके पर पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, उप महापौर रशमी चंद्रवंशी , भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपनारायण मेहता ,वार्ड 61 की पार्षद उषा देवी , प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा , मीडिया प्रभारी प्रदीप काश दिलीप पासवान , सुरेश पटेल , अविनाश पटेल , अखिलेश मेहता , अवधेश सिन्हा , संजय सिंह सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।