अनंत सिंह के आगे नतमस्तक NDA ! मोकामा के कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के नीरज को पोस्टर में भी नहीं मिली जगह, भाजपा की सोनम भी गायब
मोकामा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बाहुबली अनंत सिंह के जदयू में नहीं होने क बाद भी उनके इर्द गिर्द ही पूरा आयोजन है जबकि जदयू के नीरज कुमार कुमार और भाजपा की सोनम देवी को पोस्टर में भी जगह नहीं मिली.
Anant Singh : मोकामा में मंगलवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बार एनडीए नेताओं में फूट देखने को मिला. मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह जहां मंच पर मौजूद रहे वहीं मोकामा निवासी और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार न तो मंच पर दिखे और ना ही एनडीए के पोस्टर-बैनर में उनकी तस्वीर दिखी. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सहित नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन, हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, जदयू नेता छोटू सिंह आदि मंचासीन रहे.
ऐसे में नीतीश कुमार के करीबी और मोकामा इलाके में एनडीए के सबसे पुराने नेताओं में एक नीरज कुमार का पोस्टर-बैनर से गायब होने के साथ ही मंच पर अनुपस्थित रहना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एनडीए में भीतरखाने सबकुछ सही नहीं है. एक ओर जहां अनंत सिंह की अभी तक जदयू में अधिकारिक एंट्री भी नहीं हुई है, उसके बाद भी वे एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य चेहरा बने हुए हैं. वहीं नीरज कुमार हों या वर्ष 2022 के मोकामा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही बाहुबली नेता ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी इन्हें एनडीए के मंच से दूर रखा गया.
नीरज ने किया विरोध
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पिछले कुछ दिनों के दौरान कई बार अनंत सिंह को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने नीतीश कुमार की राजनीतिक शुचिता की बात करते हुए आपराधिक छवि वाले नेताओं को पार्टी की ओर से टिकट देने का विरोध किया है. साथ ही अनंत सिंह के बार बार दल बदलने को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं. हालांकि नीरज कुमार के तमाम तीखे सवालों के बाद भी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मौजूदगी में अनंत सिंह मोकामा के मोर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी का चेहरा बने हुए हैं.
भाजपा नेता की पूछ नहीं
वर्ष 2022 के मोकामा उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उसके पहले अनंत सिंह भी राजद के टिकट पर वर्ष 2020 में चुनाव जीते थे.उनके जेल जाने के बाद हुए उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा तो भाजपा ने वर्ष 1995 के बाद पहली बार मोकामा से अपना प्रत्याशी उतारा. भाजपा को नीलम देवी के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी खड़ा करने के लिए बाहुबली ललन सिंह की शरण में जाना पड़ा और उनकी पत्नी सोनम देवी ने कमल छाप पर चुनाव लड़ा. हालांकि कड़े मुकाबले में जीत नीलम देवी की हुई. वहीं पिछले ढाई वर्ष से मोकामा में भाजपा की सारी गतिविधि ललन सिंह के नेतृत्व में होते रही लेकिन अब चुनाव के पहले ललन और सोनम देवी की जगह भाजपा भी अनंत सिंह की ओर झुकाव बनाए हुए है.
रविशंकर की रिपोर्ट