Bihar government formation: NDA की बिहार में नई सरकार का रोडमैप तैयार, पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल, आज शाम तक विधायक दल की बैठक संभव,
शपथ ग्रहण समारोह की तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता को ध्यान में रखकर तय की जाएगी। इसी वजह से पटना में प्रशासनिक गतिविधियां अचानक तेज हो गई हैं।
Bihar government formation: बिहार चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद एनडीए सरकार गठन की तैयारी में जुट गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने सभी विधायकों को पटना तलब किया है। माना जा रहा है कि शाम तक विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा होगी।बिहार में नई सरकार गठन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी और एनडीए गठबंधन तेजी के साथ सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं, जिसके साथ ही नई सरकार गठन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू होगी।
शपथ ग्रहण समारोह की तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता को ध्यान में रखकर तय की जाएगी। इसी वजह से पटना में प्रशासनिक गतिविधियां अचानक तेज हो गई हैं। चुनावी रैलियों में उन्होंने कहा था कि एनडीए की सरकार बनने पर वे शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे। बीजेपी और जेडीयू दोनों ने अपने विधायकों को तुरंत राजधानी पहुंचने का निर्देश दिया है। रविवार यानी आज को विधायकों की बैठकों से लेकर संगठन से जुड़े नेताओं की गतिविधियों तक, सरकार गठन की तैयारियां पूरे उफान पर हैं।
नीतीश कुमार की एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी बिहार की राजनीति में नई शुरुआत का संकेत मानी जा रही है। बीजेपी और जेडीयू के बीच बेहतर तालमेल इस गठबंधन को मजबूती देता दिख रहा है। वहीं नए मंत्रिमंडल की संरचना, विभागों के बंटवारे और शासन के रोडमैप पर भी गहन चर्चा हो रही है।
गठबंधन को लेकर नेताओं का दावा है कि इस बार सरकार स्थिर और विकासोन्मुख मॉडल पर काम करेगी। एनडीए की जीत के बाद राज्य में बुनियादी ढांचा, रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर नए रास्ते खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इससे पहले सोमवार, 17 नवंबर को मौजूदा सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक होने की संभावना है। इसमें विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे, जिसके साथ मौजूदा सरकार औपचारिक रूप से समाप्त हो जाएगी।
सरकार गठन की तैयारी को लेकर शनिवार रात जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दिल्ली पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में सीट शेयरिंग और प्रमुख पदों पर प्रारंभिक सहमति बन चुकी है।