Bihar Weather: बिहार में भयंकर ठंड खड़े करेगी रोंगटे, घने कोहरे के साथ शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी, शुरु होगी गलाने वाली ठंड, 20 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का शुरु हो गया असर

Bihar Weather: दिसंबर की दस्तक के साथ ही बिहार का मौसम बदलने लगा है। सुबह-शाम की फिज़ाओं में सर्द लहरें ऐसी घुली हैं कि आम आदमी से लेकर मुसाफ़िर तक हर कोई कनकनी महसूस कर रहा है।

Bihar Weather: बिहार में  भयंकर ठंड खड़े करेगी रोंगटे, घने को
बिहार में सर्दी का सितम शुरु- फोटो : Meta

Bihar Weather: बिहार में सर्दी लगातार बढ़ रही है।पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ नजर आने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्फबारी का प्रभाव सूबे में भी दिखने लगा है।दिसंबर की दस्तक के साथ ही बिहार का मौसम बदलने लगा है। सुबह-शाम की फिज़ाओं में सर्द लहरें ऐसी घुली हैं कि आम आदमी से लेकर मुसाफ़िर तक हर कोई कनकनी महसूस कर रहा है। दिन में धूप भले ही निकल रही हो, लेकिन हवा की तेज़ सरसराहट उसे बेअसर कर दे रही है। बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक राज्य भर में मौसम शुष्क है, लेकिन ठंड की तीव्रता लगातार बढ़ती जा रही है।

वहीं पटना में भी सुबह शाम सर्दी का प्रकोप तेज हो गया है। न्यूनतम पारा लगातार लुढ़कने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। तो सूबे में सुबह और रात के वक़्त घना कोहरा सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। कई जिलों में विज़िबिलिटी इतनी कम हो रही है कि सड़क पर चलना क़रीब-क़रीब धुंध की दीवार चीरने जैसा हो गया है। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे और न्यूनतम तापमान रोज़ की तरह गिरता हुआ दर्ज किया जा रहा है।

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार 15 दिसंबर के बाद शीतलहर दस्तक दे सकती है। कई ज़िलों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे लुढ़कने की आशंका है। यानी बिहार की ठंड अब आसमानी नहीं बल्कि हड्डियाँ चटकाने वाली होने वाली है।

अगले दो दिनों में पश्चिमी–पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, जमुई, बांका, पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद, लखीसराय, सासाराम और कैमूर में हल्के से मध्यम कोहरे के साथ तापमान सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 5 से 12 डिग्री और दिन का तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच बना रह सकता है।

हालांकि 8 दिसंबर के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई है, मगर पछुआ हवा की रफ़्तार 40 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे ठंड की कड़वाहट और बढ़ेगी। दिन में धूप होने के बावजूद हवा का रुख ऐसा है कि लोगों को लगातार ठिठुरन महसूस हो रही है।

पिछले 24 घंटों में करीब 19 जिलों का तापमान 10 डिग्री के इर्द-गिर्द रहा। सबसे कम तापमान भभुआ में दर्ज किया गया, जहां पहाड़ी इलाक़ों में ठंड कहीं ज़्यादा तेज़ी से पैर पसार रही है। पछुआ हवाओं की मार से रातों की तपन और भी कम हो रही है।

मौसम विभाग ने लोगों खासकर बुजुर्गों और बच्चों से अपील की है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय एहतियात बरतें। वाहन चालकों को भी कोहरे के कारण सावधानी बरतने की नसीहत दी गई है। कुल मिलाकर बिहार में मौसम का मिजाज़ अभी सख़्त है और आने वाले दिनों में यह और सख़्त हो सकता है।