बेटियों को इंसाफ नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजा देंगे- नीट छात्रा को इंसाफ दिलाने उतरा ब्रह्मेश्वर मुखिया का परिवार, सरकार की दी अंतिम मोहलत

पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की बहू रूबी कुमारी ने एंट्री लेते हुए बिहार सरकार को 26 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है और हॉस्टल पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है।

Patna - जहानाबाद की नीट छात्रा की पटना में हुई संदिग्ध मौत के मामले में अब रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया की छोटी बहू रूबी कुमारी ने मोर्चा खोल दिया है। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर मामले को दबाने और दोषियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है। रूबी कुमारी ने साफ लहजे में कहा कि अगर 26 जनवरी तक न्याय नहीं मिला, तो समाज खुद फैसला करेगा।

डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्रियों पर साधा निशाना

रूबी कुमारी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की चुप्पी पर कड़े सवाल उठाए। उन्होंने भावुक होते हुए पूछा, "अगर यही घटना इन नेताओं की अपनी बेटियों के साथ होती, तब भी क्या ये इसी तरह खामोश रहते?" उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस समाज ने भरोसा करके वोट दिया, आज उसकी बेटियों के साथ हुए अन्याय पर सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।

"सम्राट चौधरी के बुलडोजर का तेल खत्म हो गया है"

सरकार की 'बुलडोजर नीति' पर कड़ा प्रहार करते हुए रूबी कुमारी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार के बुलडोजर का तेल खत्म हो चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तय समय सीमा (26 जनवरी) के भीतर कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो वे खुद बुलडोजर लेकर उस हॉस्टल को ढहा देंगी, जहां छात्रा के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा, "हमारे पास अपना बुलडोजर है और हम कार्रवाई करना जानते हैं।"

समाज की रक्षा के लिए सड़क पर उतरने का एलान

रूबी कुमारी ने बिहार बंद और विरोध प्रदर्शनों के उदाहरण देते हुए कहा कि जब राजनीतिक हस्तियों पर बात आती है तो पार्टियां सड़कों पर उतर जाती हैं, लेकिन एक आम बेटी की मौत पर सब चुप हैं। उनके साथ मौजूद पूर्व विधायक अन्नु शुक्ला और महिलाओं की टीम ने भी त्वरित कार्रवाई की मांग की। रूबी कुमारी ने स्पष्ट किया कि उनका समाज अपनी बहू-बेटियों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है और अब वे सरकार के और इंतजार के मूड में नहीं हैं।