Amrit Bharat Express Train: छठ-दिवाली पर बिहारियों को तोहफ़ा, दिल्ली से भागलपुर तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस, 23 सितंबर से शुरू होगी सेवा
Amrit Bharat Express Train: रेलवे ने दिल्ली–भागलपुर के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन खासतौर पर छठ और दिवाली स्पेशल के रूप में 23 सितंबर से 26 नवंबर 2025 तक चलाई जाएगी।
Amrit Bharat Express Train: त्योहारों के मौसम में दिल्ली और बिहार के बीच रेल यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे ने दिल्ली–भागलपुर के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन खासतौर पर छठ और दिवाली स्पेशल के रूप में 23 सितंबर से 26 नवंबर 2025 तक चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 04064 अमृत भारत एक्सप्रेस हर मंगलवार को सुबह 11:00 बजे पुरानी दिल्ली स्टेशन से खुलेगी।
रास्ते में अलीगढ़, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।
यहां से तिलैया, नवादा, वारसलिगंज, शेखपुरा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज होते हुए सुबह 10:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
वापसी यात्रा के लिए ट्रेन नंबर 04063 अमृत भारत एक्सप्रेस भागलपुर से हर बुधवार दोपहर 1:40 बजे खुलेगी। यह रात 9:15 बजे गया पहुंचेगी और फिर अगले दिन शाम 3:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन में केवल स्लीपर क्लास के कोच लगाए गए हैं।दिल्ली से भागलपुर तक का किराया 810 रुपये तय किया गया है।
टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और रेलवे काउंटरों से शुरू हो चुकी है।
त्योहारों पर बिहार लौटने वाले और कामकाज के बाद वापस दिल्ली आने वाले प्रवासियों के लिए यह ट्रेन बहुत बड़ी राहत साबित होगी।
रेलवे के इस फैसले से छठ और दिवाली जैसे बड़े पर्वों पर दिल्ली से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ और टिकट की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।