बिहार में नीतीश सरकार के नए कैबिनेट का गठन, नोटिफिकेशन जारी, जानें सभी मंत्रियों को मिला कौन सा विभाग

Patna - नीतीश कुमार सरकार के नए कैबिनेट का गठन हो गया है। शुक्रवार देर शाम सरकार की तरफ से सरकार के 27 नए मंत्रियों के विभागों  का बंटवारा  हो गया। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नए कैबिनेट में सबसे बड़ा बदलाव गृह विभाग में हुआ है, जो  इस  बार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी  को सौंपा   गया   है। वहीं नीतीश कुमार ने अपने पास प्रशासन की कमान  रखी  है।