पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की बाइक और अवैध लोडेड कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार
Supaul - जिले के लौकहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कजहा वार्ड पांच से चोरी की एक बाइक के साथ अवैध लोडेड देशी कट्टा के साथ अंतर जिला एक अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि लौकहा के समीप दल बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कजहा में एक अपराधी को देशी कट्टा के साथ देखा गया। सूचना का सत्यापन के लिए पुलिस टीम के साथ कजहा स्थित परसरमा सिंघेश्वर सड़क पर विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान संदिग्ध स्थिति में एक युवक को रोका गया। जिसकी पहचान मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिकनी फुलकाहा वार्ड 3 निवासी शत्रुध्न यादव के पुत्र विभीषण कुमार के रूप में हुई । तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और देसी कट्टा व जिंदा एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद बाइक बीआर 43यू 6494 का कागजात की मांग किया लेकिन कोई भी कागजात नही दिखया गया।
पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई अहम जानकारियाँ साझा की हैं। जिनके आधार पर पुलिस उसके नेटवर्क और अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र