पालीगंज में विकास की नई राह: 32 सड़कों के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास, बोले विधायक - विकास का रफ्तार होगी तेज

Patna - 
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में आज विकास कार्यों को नई दिशा देते हुए विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने खीरी मोड़ पर 11 सड़कों तथा सिगोड़ी पंचायत में 21 सड़कों के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के विभिन्न गाँवों और बाज़ारों के बीच संपर्क और सुदृढ़ होगा, जिससे स्थानीय जनता की आवाजाही, व्यापारिक गतिविधियाँ तथा कृषि परिवहन को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. संदीप सौरभ ने कहा “बेहतर सड़क व्यवस्था किसी भी क्षेत्र की प्रगति की रीढ़ होती है।
इन सड़कों के बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार तक पहुँच और आसान होगी।
यही असली विकास है जो सीधे जनता के जीवन में बदलाव लाए।”

विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ़्तार को और तेज़ किया जाएगा ताकि पालीगंज का हर गाँव, हर बस्ती मजबूत बुनियादी ढाँचे से जुड़ सके और समग्र प्रगति की राह पर आगे बढ़े। 

इस अवसर पर माले नेता अखलेश मांझी, राजद युवा नेता बिकास कुमार, रामपुकार वर्मा, पूर्व मुखिया मो शमीम, पूर्व मुखिया राजद नेता  डॉ कृष्णा प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया श्री गणेश दत, राजद नेता दीनानाथ यादव, मो आरिफ, मो फयाज, मो मुस्ताक समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और सभी ने इस पहल का स्वागत किया और विधायक डॉ. संदीप सौरभ का आभार व्यक्त किया।

Report - narrottam kumar