Bihar News: सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, अब इनका मानदेय बढ़ा, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश ने अब इनका मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है। पढ़िए आगे...

सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान - फोटो : social media

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार एक के बाद एक बड़ी सौगात दे रही है। कई सरकारी कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाए जा रहे हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। नीतीश सरकार ने नियोजित स्वास्थ्यकर्मियों के मानदेय में 21 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। 

11 हजार से हुआ 21 हजार 

इसके साथ ही लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर को भी मानदेय वृद्धि का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश गुरुवार को जारी कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, स्वीकृत पदों पर कार्यरत कर्मियों का मानदेय अब 11 हजार से 21 हजार रुपये तक अधिक मिलेगा। 

37 हजार से बढ़कर 48 हजार 

जबकि प्रयोगशाला प्राविधिक (लैब टेक्नीशियन) और एक्स-रे टेक्नीशियन का मानदेय 37 हजार से बढ़कर 48 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं, वरीय रेडियोग्राफर का मानदेय अब 58 हजार रुपये होगा, जो पहले 37 हजार रुपये था। इस श्रेणी में लगभग 500 कर्मचारी शामिल हैं।

इनका भी बढ़ा मानदेय 

बीते दिनों भी सरकार ने कई श्रेणी के कर्मियों का मानदेय बढ़ाया था। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में किसान सलाहकारों का मानदेय 13 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दिया गया था। इसके अलावा, आशा कार्यकर्ताओं को पहले जहां 1000 रुपये मानदेय मिलता था, अब उन्हें 3000 रुपये दिए जा रहे हैं। इसी तरह ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 600 रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है।