Bihar Electricity: अब नए साल में नहीं कटेगी बिजली, नीतीश सरकार ने तैयार कराया नया पावर सबस्टेशन, रोजगार भी मिलेगा

Bihar Electricity:नीतीश कुमार सरकार की दूरंदेशी नीतियों और केंद्र की सहयोगी योजनाओं से राज्य के हर कोने में बिजली की सुविधा पहुंचाने के लिए ताबड़तोड़ कदम उठाए जा रहे हैं।...

नए साल में नहीं कटेगी बिजली- फोटो : social Media

Bihar Electricity:बिहार में विकास की रफ्तार अब रुकने वाली नहीं है। नीतीश कुमार सरकार की दूरंदेशी नीतियों और केंद्र की सहयोगी योजनाओं से राज्य के हर कोने में बिजली की सुविधा पहुंचाने के लिए ताबड़तोड़ कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार शरीफ के सुपर ग्रिड कैंपस में नया पावर सबस्टेशन बनकर लगभग तैयार हो चुका है, जो अवाम को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा। यह सरकार का एक और तरक्कीपसंद फैसला है, जो बढ़ती आबादी और बिजली की मांग को देखते हुए लिया गया है।इस नए सबस्टेशन की क्षमता 20 एमवीए है और इसके निर्माण पर करीब 7 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

 बिजली विभाग के अफसरान बताते हैं कि पावर ट्रांसफॉर्मरों को सफलतापूर्वक चार्ज कर ट्रायल भी पूरा हो चुका है। जनवरी महीने से यहां से बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी, जिससे खासतौर पर शहर के दक्षिणी इलाकों और आसपास के मोहल्लों में बिना रुकावट के रोशनी पहुंचेगी। पहले रामचंद्रपुर, चांदपुरा, बड़ी पहाड़ी और सोहसराय में सबस्टेशन मौजूद थे, लेकिन जनसंख्या वृद्धि और गर्मियों में बिजली की बढ़ती खपत ने एक और सबस्टेशन की जरूरत को जरूरी बना दिया। गर्मी के मौसम में ट्रिपिंग और लोडशेडिंग से पैदा होने वाला आक्रोश अब इतिहास बनेगा।यह कदम सिर्फ बिहार शरीफ तक सीमित नहीं है। बिजली की डिमांड को मद्देनजर रखते हुए मणिराम अखाड़ा और नालंदा कॉलेज के पास भी नए सबस्टेशन बनाने की योजना है। 

नीतीश सरकार की 'हर घर बिजली' और 'सात निश्चय' जैसी योजनाओं का असर अब साफ दिख रहा है। राज्य में सैकड़ों नए सबस्टेशन बन रहे हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी इलाकों में समान विकास सुनिश्चित हो रहा है। यह नीतीश-मोदी की जोड़ी की तरक्की की मिसाल है, जो विपक्ष के खोखले वादों पर भारी पड़ रही है।अवाम अब उम्मीद कर सकती है कि बिजली कटौती के दिन लद गए। 

यह सबस्टेशन न केवल राहत देगा, बल्कि औद्योगिक तरक्की और रोजगार सृजन को भी बल देगा। सरकार की यह मेहनत बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा जा सकता है कि नीतीश सरकार जनता की हितैषी है और विकास की राह पर अडिग है।