Bihar News: नीतीश सरकार छठ से पहले सरकारी कर्मचारियों को देगी बड़ी सौगात, चुनाव आयोग से मिली सहमति, जानिए क्या है पूरी खबर
Bihar News: छठ से पहले सीएम नीतीश सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। चुनाव आयोग से इसको लेकर सरकार ने सहमति भी ले ली है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है...
Bihar News: बिहार सरकार ने वित्त विभाग के माध्यम से सभी विभागों के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अक्टूबर 2025 का वेतन 21 अक्टूबर से अग्रिम भुगतान करने का आदेश जारी किया है। यह कदम दीपावली, छठ पर्व और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। निर्वाचन आयोग ने भी इस पर सहमति दी है, बशर्ते कि आचार संहिता का पूर्ण पालन किया जाए और इसका कोई राजनीतिक लाभ न उठाया जाए।
शिक्षा विभाग का आदेश
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की संख्यात्मक जानकारी तीन दिनों के भीतर गूगल शीट लिंक या QR कोड के माध्यम से अपलोड की जाए। निदेशक सज्जन आर. ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
मेडिकल कालेज अस्पताल में अवकाश रद्द
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेस कुमार ने राज्य मुख्यालय के निर्देश पर सभी चिकित्सक, पदाधिकारी और कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि यदि किसी को विशेष अवकाश की आवश्यकता होगी तो उस पर विचार किया जा सकता है। यह निर्णय आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है।