Bihar News : 'सरकारी पैसों से जदयू का चुनाव प्रचार करा रहे नीतीश कुमार', तेजस्वी ने अरबों रुपए के बंदरबाट का लगाया आरोप, कागज दिखाकर बजट पर घेरा
बिहार की नीतीश सरकार पर अरबों रुपए का बंदरबाट अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार पर खर्च करने का आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लगाया है. उन्होंने शनिवार को इसे लेकर कई किस्म के गंभीर आरोप लगाए.

Bihar News : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा की सीएम नीतीश द्वारा सरकारी पैसे से जदयू का प्रचार कराया जा रहा है. उन्होंने एक दिन पहले शुरू हुई महिला संवाद यात्रा पर गंभीर सवाल उठाये. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिला संवाद के नाम पर 600 चुनावी रथ मंगाई गई है. इसका मकसद जदयू का प्रचार करना है. यह सरकारी पैसे का सबसे बड़ा दुरूपयोग है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है बल्कि इसके पहले भी नीतीश कुमार कई बार इसी तरह यात्रा के नाम पर अपनी पार्टी का प्रचार करते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ग्रामीण विभाग के मद से अपनी बिहार यात्रा के लिए 2 अरब 25 करोड़ रुपए खर्च किये थे. अब एक बार फिर से 600 चुनावी रथ का उपयोग महिला संवाद के नाम पर किया जा रहा है.
मंत्री को 30 फीसदी कमीशन
तेजस्वी ने कहा कि दिसंबर से लेकर अभी तक कुल सात कैबिनेट की बैठक हुई है. 30 फीसदी हर एक टेंडर में मंत्री को कमीशन मिलता है. अब कितना भी दम लगा लें उनकी सरकार नहीं बनने वाली है. इसलिए आनन-फानन में टेंडर निकाला जा रहा है. मात्र तीन महीने की कैबिनेट की बैठक में मात्र 76 हजार करोड़ रुपए ही रकम की ही स्वीकृति मिली है.
नीतीश सरकार अब खत्म होने के कगार पर
उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार अब खत्म होने की कगार पर है, और इसी घबराहट में आनन-फानन में टेंडर निकाले जा रहे हैं. तेजस्वी ने ग्लोबल टेंडर निकालने पर भी बड़ा सवाल उठाया. इसे सोची समझी लूट और भ्रष्टाचार का हिस्सा करार दिया. उन्होंने कहा कि अब जब उन्हें लग रहा है कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली, तो अंतिम समय में लूट की तैयारी की जा रही है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सालाना 25 से 30 हजार करोड़ सरकार लोन की पैसा चुकाती है। ब्याज का तो छोड़ दीजिए.
नल जल योजना में भ्रष्टाचार
तेजस्वी यादव ने नल जल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ना नल में जल है और ना ही अस्पताल में दवा है. उन्होंने कहा की इसी तरह आज बिहार में 5 हजार ऐसे पुल बनाया जिसका कोई उपयोग नहीं है. ऐसे पुलों का कोई एप्रोच रोड नहीं बनाया गया. बिना एप्रोच रोड के पुल पुलिया बनाने का फैसला किसने लिया. सवाल करने पर सरकार से कोई जवाब नहीं देता.
इंजीनियर के घर करोड़ों बरामद
तेजस्वी का सरकार पर बड़ा अपराध करने वालों को सह देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज एक इंजीनियर के घर रेड पड़ता है तो करोड़ों पैसे मिलते है. आखिर ये पैसे कहां से आता है? उन इंजीनियर पर आर्थिक अपराध इकाई ने केस क्यों नहीं किया? यह संगठित अपराध नहीं तो क्या है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही इंजीनियर को रिटायर्ड होने के बाद एक्सटेंशन क्यों दिया जा रहा है. यह बिहार में कैसे भ्रष्टाचार हो रहा है उसका सबसे बड़ा सबूत है.
रंजन की रिपोर्ट