Bihar Politics: नीतीश या सम्राट किसके नेतृत्व में NDA लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, डिप्टी सीएम ने कर दिया साफ, तेजस्वी यादव को खूब सुनाया

Bihar Politics: हरियाणा के सीएम के बयान के बाद से ही बिहार की सियासत गरमाई हुई थी। प्रदेश की सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरु हो गई थी कि एनडीए किसके नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं डिप्टी सीएम ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।

सम्राट चौधरी नीतीश कुमार
एनडीए किसके नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा चुनाव ?- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सियासत गरमाई हुई है। वहीं आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर भी सियासी हलचल तेज है। एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुबह सुबह अंबेडकर जयंती पर बीजेपी और एनडीए पर हमला बोलते हुए आरक्षण विरोधी करार दिया। वहीं अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। साथ ही एनडीए किसके नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी इसको लेकर भी सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। 

सीएम नीतीश ने किया "डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान" का शुभारंभ

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज "डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान" का विधिवत शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य दलित और वंचित समुदायों तक सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाना है। इस दौरान मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। सम्राट चौधरी ने अभियान को लेकर कहा कि, इस विशेष अभियान के माध्यम से दलित टोलों में जाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत का पता लगाया जाएगा।

इस अभियान के तहत योजनाओं की जमीन हकीकत जानेगी सरकार

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत यह जांच की जाएगी कि दलितों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन मिला या नहीं, आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, टोले में नाली-गली का निर्माण हुआ है या नहीं।अभियान के अंतर्गत सभी योजनाओं की जमीनी स्थिति का सर्वेक्षण किया जाएगा और जहां भी कमियां पाई जाएंगी, उनका त्वरित निष्पादन कराया जाएगा। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि यह अभियान डॉ. भीमराव आंबेडकर की सोच और उनके समावेशी विकास के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार का प्रयास है कि समाज के सबसे पिछड़े और वंचित तबकों तक योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुंचे। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

तेजस्वी यादव पर सम्राट का बड़ा हमला

वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “आपके(तेजस्वी यादव) माता-पिता(लालू यादव- राबड़ी देवी) ने बिहार को लूटा। आप दावा करते हैं कि आपने विश्वविद्यालय बनाए, लेकिन जब 10 विश्वविद्यालय की अनुमति मिली थी, आपने सिर्फ 2 बनवाए। जबकि नीतीश कुमार जी ने 23 विश्वविद्यालयों की कल्पना को जमीन पर उतारा।”

किसके नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव?

सम्राट चौधरी से सवाल किया गया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि, बिहार में आपके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा तो इस डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार मजबूती से काम कर रही है और आगे भी सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार काम करती रहेगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और अगले पांच साल तक सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए सरकार काम करेगी। 

सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार कर रही मजबूती से काम 

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने गांव-गांव बिजली पहुंचाई, सड़कों का जाल बिछाया और विकास को नई दिशा दी। अंत में उन्होंने भरोसा जताया कि अगर बिहार की जनता उन्हें और 5 साल का मौका दे, तो जो लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर चुके हैं, वे सभी वापस लौटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार मजबूती से कार्य कर रही है और भविष्य में भी नीतीश कुमार ही बिहार का नेतृत्व करेंगे।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks