Bihar News: स्नातक बेटियों को 700 करोड़ की सौग़ात, 50-50 हज़ार की इनाम सीधे खाते में,चुनावी समर से पहले नीतीश का मास्टरस्ट्रोक

‘मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना’ के तहत बेटियों के लिए 700 करोड़ रुपये की रक़म जारी कर दी गई है। यह फ़ैसला न सिर्फ़ शिक्षा की राह आसान करेगा बल्कि सियासी मैदान में भी बड़ा असर डालेगा।

स्नातक बेटियों को 700 करोड़ की सौग़ात- फोटो : social Media

Bihar News: चुनाव से पहले बिहार की सियासत में हलचल तेज़ है और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दांव चला है। ‘मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना’ के तहत बेटियों के लिए 700 करोड़ रुपये की रक़म जारी कर दी गई है। यह फ़ैसला न सिर्फ़ शिक्षा की राह आसान करेगा बल्कि सियासी मैदान में भी बड़ा असर डालेगा।

शिक्षा विभाग के मुताबिक़ चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में जारी इस रक़म से लगभग 1.40 लाख स्नातक छात्राओं को फ़ायदा मिलेगा। हर छात्रा के खाते में सीधे 50 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि जाएगी। विभाग ने महालेखाकार को ज़रूरी काग़ज़ात भी भेज दिए हैं ताकि किसी तरह की देरी न हो।

बिहार में इस वक़्त पांच लाख से ज़्यादा स्नातक बेटियाँ योजना का इंतज़ार कर रही हैं। अब तक साढ़े चार लाख से ज़्यादा आवेदन पोर्टल पर आ चुके हैं। आवेदन की आख़िरी तारीख़ 14 सितंबर रखी गई है। आधार सत्यापन के बाद सरकार का टार्गेट है कि इस महीने के अंत तक सभी योग्य छात्राओं के खाते में रक़म पहुँचा दी जाए।

हालाँकि पूरी संख्या को कवर करने के लिए लगभग 2500 करोड़ रुपये की दरकार होगी। अभी सिर्फ़ 700 करोड़ जारी हुए हैं, मगर शिक्षा विभाग का दावा है कि “रक़म की कमी नहीं होगी।” वित्त विभाग को अगला प्रस्ताव भेजा जा चुका है और किश्तों में रकम जारी करने की तैयारी है।

यह योजना नीतीश सरकार की उस सोच का हिस्सा है जो अप्रैल 2018 से शुरू हुई थी। पहले इसमें 25-25 हज़ार रुपये की मदद दी जाती थी। लेकिन 2021 से इसे बढ़ाकर 50 हज़ार रुपये कर दिया गया। तब से अब तक लगभग पौने चार लाख बेटियाँ इसका फ़ायदा ले चुकी हैं।

चुनावी माहौल में इस फ़ैसले को एक सियासी पैग़ाम माना जा रहा है। विरोधी दल इसे चुनावी रिश्वत बता सकते हैं, लेकिन नीतीश कुमार इसे “बेटियों की तालीम और तर्ज़ीह” का मसला बताते हैं।