EOU Raid: सीएम नीतीश के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची EOU, घर छोड़कर फरार हुए परिजन, पत्नी ने जला दिए थे करोड़ों रुपए

EOU Raid: सीएम नीतीश भ्रष्ट इंजीनियर के पटना स्थित आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी करने एक बार फिर ईओयू की टीम पहुंची। जहां आवास पर ताला लटका मिला और सभी परिजन फरार मिले जिसके बाद टीम ने इंजिनियर के आवास को सील कर दिया। पढ़िए आगे...

ईओयू की छापेमारी
भ्रष्ट इंजिनियर का आवास सील - फोटो : reporter

EOU Raid: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। हाल ही में ईओयू ने सीएम नीतीश के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान टीम बाहर खड़ी रही और इंजीनियर की पत्नी ने करोड़ों रुपए जला कर नाली में बहा दी। वहीं गुरुवार को एक बार फिर ईओयू की टीम ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची। पटना सहित कई ठिकानों पर छापेमारी करने पुलिस पहुंची।  

छापेमारी में परिजन फरार

जानकारी अनुसार जैसे ही ईओयू की टीम पटना स्थित आवास पर पहुंची, इंजीनियर की पत्नी समेत सभी परिजन घर छोड़कर फरार हो गए। टीम काफी देर तक इंतजार करती रही लेकिन कोई भी सदस्य मौजूद नहीं मिला। जिसके बाद ईओयू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंजीनियर के आवास को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अब न्यायालय से वारंट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी पर भी कार्रवाई की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, ईओयू इंजीनियर विनोद कुमार राय की पत्नी को भी गिरफ्तार करना चाहती है, क्योंकि वह पहले से ही एक भ्रष्टाचार मामले में नामजद आरोपी हैं। गौरतलब हो कि करोड़ों की काली कमाई और नोट जलाने मामले में आरडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

3.38 करोड़ की अवैध संपत्ति का नया मामला

ईओयू की ताजा कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के नए मामले से जुड़ी है। जांच में सामने आया है कि विनोद राय ने 3 करोड़ 38 लाख रुपये की बेहिसाब संपत्ति बनाई है। इस संबंध में उनके खिलाफ ईओयू थाने में कांड संख्या-24/2025 दिनांक 10.09.2025 दर्ज किया गया है। ईओयू ने आज समस्तीपुर, पटना और सीतामढ़ी में एक साथ छापेमारी  करने पहुंची। हालांकि पटना स्थित आवास पर कोई नहीं मिला। वहीं तीनों जगहों पर ईओयू की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। सूत्रों के अनुसार इस दौरान कई गुप्त संपत्तियों और दस्तावेजों के सबूत मिले हैं।

करोड़ों के नोट जलाने का पुराना मामला

विनोद राय पर पहले से ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाने का आरोप है। कुछ दिन पहले जब ईओयू ने उनके पटना स्थित आवास पर छापा मारा था तो आरोप है कि उन्होंने पत्नी के साथ मिलकर करोड़ों के नोट जलाकर नाले में बहा दिए थे। जले हुए नोटों से नाला जाम हो गया था। उस दौरान जांच एजेंसी ने उनके घर से जमीन से जुड़े कई दस्तावेज, कई बैंक खाते, एक लग्जरी कार, बीमा पॉलिसियां और 26 लाख रुपये के गहने जप्त किए थे। इसके बाद अभियंता विनोद राय को गिरफ्तार कर लिया गया था।

पटना से अनिल की रिपोर्ट