Bihar airport news - बिहार के इन शहरों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए होगा ओएलएस सर्वे, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी

Patna - बिहार में नीतीश कैबिनेट ने जिलों में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बड़ा फैसला लिया है। नीतीश  सरकार ने लगभग आधा दर्जन शहरों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के ओएलएस सर्वे के लिए मंजूरी दे दी है। 

जिन शहरों में सर्वे को मंजूरी दी गई है, उनमें बीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकीनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा एवं भागलपुर शामिल है। यह सर्वे भारत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के द्वारा किया जाना है। 

नीतीश सरकार ने इन शहरों में एयरपोर्ट सर्वे के लिए दो करोड़ नब्बे लाख इक्यानवे हजार सात सौ बीस रूपये की राशि स्वीकृत की  है। 

बताया गया कि बीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकीनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा एवं भागलपुर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का ओ०एल०एस० (OLS) सर्वे होने से हवाई अड्डा का निर्माण तेजी से होगा। हवाई अड्डा का निर्माण होने से राज्य एवं स्थानीय निवासियों को हवाई आवागमन एवं आर्थिक विकास में मदद मिलेगा।

बता दें कि बिहार के कई शहरों में एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है। जहां अभी पटना, दरभंगा और गया में एयरपोर्ट संचालित है। वहीं इसी महीने पूर्णिया एयरपोर्ट से भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही  है. इंडिगो के द्वारा पहली फ्लाइट सेवा प्रदान की जाएगी।