एक और पायदान नीचे लुढ़के नीतीश ! 40 साल से थी जिससे नीतीश कुमार की दोस्ती उसी ने साधा लालू की ओर से निशाना

नीतीश कुमार ही अमित शाह से मिलने गए. इसी को लेकर शिवानंद तिवारी ने तंज कसा है. गौरतलब है कि एक दौर में नीतीश कुमार, लालू यादव और शिवानंद तिवारी एक ही सियासी धड़े से जुड़े थे.

Nitish Kumar meeting with Amit Shah - फोटो : news4nation

Nitish Kumar : जिन नेताओं के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सियासी सफर की शुरुआत थी उन नेताओं में एक शिवानंद तिवारी ने अब नीतीश के सियासी सिद्धांत पर सवाल उठाया है. सीएम नीतीश ने एक दिन पहले पटना के होटल में जाकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की हुई मुलाकात पर तंज कसते हुए लालू यादव की पार्टी में राजद में शामिल हो चुके शिवानंद तिवारी ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर नीतीश कुमार को निशाना पर लिया. 


तिवारी ने कहा, 'एक और पायदान नीचे लुढ़के नीतीश जी. अमित शाह से मिलने उनके होटल पहुँचे. सत्ता की साधना में और कितना लुढ़केंगे ! मोदी जी का चरण वंदना तक तो मामला पहुँच ही गया है. अब अमित शाह की बारी है. कल उसी दिशा में नीतीश जी ने कदम बढ़ा दिया है.'


एनडीए के सबसे बड़े सहयोगी दलों के दो नेताओं नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात को बिहार चुनाव के पहले अहम सियासी गतिविधि के रूप देखा जा रहा है. अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा आदि मौजूद रहे.  दोनों की मुलाकात में मुख्य रूप से सीट बंटवारा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है. इसमें अक्टूबर के पहले सप्ताह में एनडीए की ओर से बड़ी घोषणा होने की संभवाना है. इसी मुलाकात पर शिवानंद तिवारी ने सवाल उठाया है. 


दरअसल, नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वहीं अमित शाह देश के गृह मंत्री. कई मौकों पर देखा जाता है कि गृह मंत्री जब आते हैं तो वे सीएम से मिलने जाते हैं. हालांकि इस बार देखा गया कि नीतीश कुमार ही अमित शाह से मिलने गए. इसी को लेकर शिवानंद तिवारी ने तंज कसा है. गौरतलब है कि एक दौर में नीतीश कुमार, लालू यादव और शिवानंद तिवारी एक ही सियासी धड़े से जुड़े थे. वहीं बाद में नीतीश जब लालू से अलग हुए तो कुछ समय के लिए शिवानंद भी उनके साथ हो लिए लेकिन बाद में फिर से लालू के दल राजद में चले गए. अब वे नीतीश कुमार पर हमलावर है.