स्वरोजगार की ओर एक और कदम, गौरव राय की पहल पर सोशल मीडिया की अपील लगाई रंग, महिला को दिया सिलाई मशीन
Bihar News: महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर पटना के गौरव राय की पहल पर सिवान जिले के दुरौंधा प्रखंड अंतर्गत सतजोरा (भीखा बांध) गांव में उमा देवी को स्वरोजगार के लिए एक सिलाई मशीन भेंट की गई। गौरव राय के नेतृत्व में उनके मित्र मिंटू कुमार पांडे ने गांव पहुँच कर उमा देवी को यह मशीन सौंपी।
उमा देवी के पति का कुछ समय पूर्व निधन हो चुका है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद गौरव राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्रों और शुभचिंतकों से संपर्क किया, और देखते ही देखते सहयोग की बाढ़ आ गई। गौरव ने बताया, "सोशल मीडिया की यह सबसे खूबसूरत ताकत है – लोग एक-दूसरे से कभी मिले नहीं होते, लेकिन मदद के लिए एकजुट हो जाते हैं।"
गौरव राय, जो सिवान जिले के भगवानपुर अंचल के सुघरी गांव के मूल निवासी हैं और वर्तमान में पटना की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, पिछले दो वर्षों से जरूरतमंदों के लिए सिलाई मशीन, साइकिल और सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीनें उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं – और वह भी बिना किसी NGO के सहयोग के। अब तक, उनके प्रयासों से 247 सिलाई मशीनें, 307 साइकिलें, और 137 विद्यालयों व कॉलेजों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीनें लगवाई जा चुकी हैं।
गौरव बताते हैं कि लोग अब खुद आगे आकर अपने बच्चों के जन्मदिन, परिवार में किसी की पुण्यतिथि या किसी विशेष अवसर पर जरूरतमंदों के लिए सिलाई मशीन या साइकिल भेंट करते हैं। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि अपने आस-पास के जरूरतमंदों को पहचानकर उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और मुस्कान ला सकें।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले दिनों में 20 और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। इसके साथ ही, इसी महीने लखीसराय जिले के 8 विद्यालयों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी, जो वहां के जिला पार्षद के सहयोग से संभव हो रहा है।