सरस्वती पूजा के अवसर पर स्वरा आर्ट एंड कल्चर में गायन, नृत्य एवं वादन का आयोजन, छोटे बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
PATNA - मधुर वसंत के पावन पंचमी के दिन स्वरा आर्ट एंड कल्चर बेली रोड पटना में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ साथ कई सारे गायन नृत्य एवं वादन के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। नन्हे मुन्हें कलाकारों सरस्वती से पूरा प्रांगण सुबह से हीं हर्षोउल्लासित नजर आ रहा था। स्वरा आर्ट एंड कल्चर की डारेक्टर एवं प्राचार्या डॉ सारिका राय की उपस्थिति में सारे कार्यक्रमों की प्रस्तुति नव कलाकारों के दीं. सुर की देवी माँ सरस्वती के आशीष हेतु सरस्वती वंदना के नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया ।
वहीं गायक मंडली ने जब सरस्वती वंदना को सुरों में लगा कर प्रस्तुति दी-तो, दर्शक भाव विभोर हो गए। कीबोर्ड के नन्हे कलाकारों ने अपने वादन से एक अलग ही तरह का माहौल निर्माण कर दिया। गिटार से पूरा समावेश झंकृत हो गया और लोग नृत्य लोक संगीत की प्रस्तुति ने ऐसा समा बंधा कि श्रोता झूम उठे।