PATNA CRIME - सावधान, रद्दी और कूड़ा उठानेवाले कर रहे हैं बंद घरों की रेकी, फिर करते थे चोरी, ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर
PATNA CRIME - पटना में रद्दी और कूड़ा उठानेवालों की वेश में शातिर चोर बंद घरों की रेकी कर रहे हैं और फिर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

PATNA - राजधानी में घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पटना पुलिस को शातिर बड़ी चुनौती लगातार देते नजर आ रहे है बैठकों में वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने और मामले के उद्भेदन के आदेश दिए हैं इसी कड़ी में पत्रकार नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें एक गृह भेदन के मामले का खुलासा हुआ है।
मामले की जानकारी देते हुए पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 श्री अभिनव ने बताया कि बीते 3 मार्च को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के लोक नायक पथ विजय नगर रोहित कुमार अपने ससुराल परिवार के साथ घर में ताला लगा 1 मार्च को गए थे। 3 मार्च को घर वापसी में आए तो घर का ताला टूटा देख अंदर का नजारा देख दंग रह गए।
घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा था। वहीं अलमारी में रखे कीमती सोने चांदी के जेवरात और 25 हजार कैश की चोरी का पता चला। जिसके बाद पत्रकार नगर थाना क्षेत्र लिखित आवेदन दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू की गई।
कूड़ा चुनने वाले के भेष में शातिर सोल्जर उर्फ सोनू ने की रेकी
घटना के बाद पीड़ित रोहित कुमार ने घर और आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमे एक संदिग्ध को देख पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात को ढूंढना शुरू किया और उसे धर दबोचा।
दरअसल सीसीटीवी फुटेज में घटना स्थल पर एक अज्ञात रद्दी और कूड़ा चुनने वाले के भेष में घर के आस पास देखा गया जिसके बाद उसकी पूरी कुंडली खंगाल गठित टीम द्वारा पकड़ा गया।पूछताछ में गिरफ्तार शातिर ने अपना नाम सोल्जर उर्फ सोनू बताया है। गिरफ्तार सोल्जर उर्फ सोनू का अपराधिक इतिहास है ये पत्रकार नगर थाना से चोरी मामले में दो बार जेल जा चुका है। आदतन अपराधी सोल्जर उर्फ सोनू ने घटना में शामिल होने का जुर्म स्वीकार किया है वही चोरी के बाकी जेवरात अपनी पत्नी को देने और कुछ आभूषण को आभूषण दुकानदार को बेचने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को पकड़ने के लिए छापेमारी की है ।
गिरफ्तार आभूषण दुकानदार बिट्टू चेन स्नैचरों से चेन की करता है खरीदारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 श्री अभिनव ने कहा कि गिरफ्तार सोल्जर उर्फ सोनू के निशानदेही पर पुलिस ने रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में ब्यूटी ज्वेलरी दुकानदार बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया इसके पास से पुलिस ने एक चोरी का सोने की चेन को बरामद किया है।
पूछताछ में गिरफ्तार आभूषण दुकानदार बिट्टू ने बताया कि वो चेन स्नेचिंग ज्वेलरी को खरीदने मामले में 4 बार पहले भी जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आभूषण दुकानदार बिट्टू लंबे समय से चोरी के आभूषणों की खरीदारी कर रहा है। पटना पुलिस की माने तो आभूषण दुकानदार बिट्टू के अवैध समाप्ति को अटैच करेगी। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट