गर्मी से परेशान होकर तीन दोस्तों पिकअप से एसी लूटा, सिर्फ तीन घंटे में पुलिस ने दिखा दी जेल की असली गर्माहट
Patna - पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के रसूलपुर के रहने वाले 3 दोस्तों ने भीषण गर्मी से परेशान होकर AC लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें पुलिस ने सिर्फ तीन घंटे में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि फतुहा थाना क्षेत्र के ROB के पास शनिवार को एक पिकअप पर गोडाउन से लोड कर लखीसराय के लिए भेजा गया। जिस पिकअप वैन को एक R15 पर सवार होकर आए 3 अपराधियों ने हथियार के बलपर पिकअप को रुकवाया और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिसका विरोध करने पर पिकअप ड्राइवर पर अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई। हालांकि गनीमत रही कि पिकअप ड्राइवर इस घटना में बाल बाल बचा है।
वहीं घटना की सूचना पर फतुहा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराधकर्मी भोला गोप ऊर्फ रहीस को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लूटा गया AC का इनडोर पार्ट ,,1 देसी कट्टा,1 जिंदा कारतूस 2 खोखा और घटना में प्रयुक्त R 15 बरामद किया गया।
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि घटना में शामिल दो अन्य अपराधकर्मिंयो सुजीत यादव उर्फ बुखार और सोनू कुमार की गिरफ्तारी के लिए घर पर छापेमारी की गई जिसमें वे फरार मिले है । गिरफ्तार भोला गोप ऊर्फ रहीस का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट