Bihar education news - बिहार के सरकारी स्कूलों में रजिस्टर पर छात्रों की हाजिरी होगी बंद, अब ऐसे लगेगी एटेंडेंस, बदलने जा रही है दशकों पुरानी व्यवस्था

Bihar Education news - पटना में दिसंबर महीने से सरकारी स्कूलों में छात्रों के एटेंडेस के लिए परंपरागत व्यवस्था बदलने जा रही है। अब इस तरह से स्कूल में हाजिरी लगेगी।

बिहार में ऑनलाइन अटेंडेंस- फोटो : gemini

Patna - सरकारी में छात्रों के एटेंडेंस के लिए दशकों से चली आ रही रजिस्टर की व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। सरकार स्कूलों में एटेंडेंस के लिए अब हाइटेंक व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है। जिसके बाद क्लासरूम में छात्रों की एटेंडेस टेबलेट पर ली जाएगी। यह टेबेलेट क्लास टीचर के पास होगी। प्रत्येक क्लास के बच्चों की सामूहिक तस्वीर खींच कर क्लास टीचर अपनी लॉग इन आइडी से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

पटना में दिसंबर से शुरू होगी योजना

यह निर्णय पटना जिला शिक्षा कार्यालय से लिया गया है। इस प्रक्रिया को दिसंबर महीने से शुरू करने की योजना बनाई गई है. जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराया गया है.

ई शिक्षा कोष पर अपलोड करनी होगी फोटो

जिला शिक्षा कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रोजाना बच्चों की उपस्थिति टैबलेट से दर्ज की जायेगी. क्लास टीचर रोजाना अपने-अपने क्लास के बच्चों का सामूहिक फोटो लेंगे और क्लिक की गयी तस्वीर को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे। बच्चों की सामूहिक फोटो एक तरफ से नहीं, बल्कि वर्ग के चारों तरफ ली जायेगी. फोटो इस तरह से खींचा जायेगा कि प्रत्येक बच्चों का चेहरा दिखे

नई व्यवस्था से क्या होगा फायदा

प्रारंभिक स्कूलों में रोजाना कितने बच्चे आ रहे हैं और कितने मध्याह्न भोजन कर रहे हैं यह टैबलेट के माध्यम से फोटो खीचकर स्पष्ट हो जायेगा. खासकर प्रारंभिक स्कूलों में रोजाना टैबलेट के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है। मध्याह्न भोजन में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। हमेशा शिकायत मिलती है कि स्कूल में बच्चें कम रहते है और मीड डे मिल में अधिक दिखाया जाता है।

शिक्षकों की हाजिरी भी ऑनललाइन

वहीं दूसरी ओर शिक्षक भी टैब से उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे. जिले के सरकारी स्कूलों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराया गया है. किसी-किसी स्कूल को बच्चों की संख्या में आधार तीन टैबलेट भी उपलब्ध कराये गये हैं। एक टैबलेट का प्रयोग बच्चों की उपस्थिति, स्कूल में हो रही गतिविधि, रेगुलर क्लास, मध्याह्न भोजन कर रहे बच्चों के लिए प्रयोग किया जायेगा. जबकि दूसरे टैबलेट से शिक्षक उपस्थिति दर्ज करेंगे।