Bihar Government Bus:बिहार की सरकारी बसों में शुरू हुई ऑनलाइन टिकट बुकिंग, जानिए किस ऐप से और कैसे करें बुकिंग
Bihar Government Bus: अब यात्री बिना टिकट काउंटर की लंबी कतार में खड़े हुए ऑनलाइन माध्यम से अपनी सीट आरक्षित कर सकेंगे।
Bihar Government Bus:बिहार में यात्रियों के लिए यात्रा अब केवल मंज़िल तक पहुँचने का माध्यम नहीं, बल्कि सुविधा, सरलता और तकनीक से जुड़ा अनुभव बनने जा रहा है।बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बस यात्रा को डिजिटल रंग देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब यात्री बिना टिकट काउंटर की लंबी कतार में खड़े हुए ऑनलाइन माध्यम से अपनी सीट आरक्षित कर सकेंगे।
अगस्त माह से, यात्री वर्ल्डलाइन एप और आगामी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मोबाइल एप के जरिए टिकट बुकिंग कर सकेंगे। इस दिशा में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और केनरा बैंक के बीच शनिवार को एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर हुआ, जिसमें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा और केनरा बैंक के महाप्रबंधक अजय कुमार शामिल रहे।
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने इस पहल को आम जन, विशेषकर राज्य से बाहर काम करने वाले श्रमिकों और पर्व-त्योहारों में घर लौटने वालों के लिए सुविधाजनक और राहतकारी बताया। वहीं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासक अतुल वर्मा ने बताया कि वर्तमान में 804 बसों से प्रति दिन 56,000 से अधिक यात्री सफर करते हैं, जिससे निगम को लगभग ₹34 लाख का राजस्व प्राप्त हो रहा है।
निकट भविष्य में 80 पिंक बसें, 500 अंतरराज्यीय एसी-नॉन एसी बसें, और 400 पीएम ई-बसें सड़कों पर उतरेंगी। इनमें रेलवे की तरह एडवांस बुकिंग, सीट चयन, रूट जानकारी, और डिजिटल टिकटिंग जैसी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी।
यात्रियों को भुगतान के लिए कैश, कार्ड, नेट बैंकिंग, क्यूआर कोड, मेट्रो कार्ड जैसी विविध सुविधाएं मिलेंगी। यानी अब बिहार में सफर सिर्फ गंतव्य तक पहुंचने का नहीं, तकनीक के संग आधुनिकता की ओर बढ़ने का होगा।