बिहार में एनडीए को और मिलेगी मजबूती, गठबंधन में शामिल हो सकती है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

Patna -उत्तर प्रदेश में एनडीए की प्रमुख सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार में जल्द ही इंडिया में शामिल हो सकती है। यह बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने शनिवार को पटना में कही। 

राजधानी में शनिवार को सुभासपा की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें हिस्सा लेने के लिए अरविंद राजभर पटना आए हुए थे। अरविंद राजभर ने राजकीय अतिथिशाला के एनेक्सी भवन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं बिहार चुनाव सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य से शिष्टाचार भेंट भी की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शशि भूषण प्रसाद एवं बिहार प्रदेश के सह प्रभारी रितेश राम मौजूद रहे