Amas Darbhanga Expressway: आमस दरभंगा एक्सप्रेस-वे पर इस दिन से शुरु होगा परिचालन, बीजेपी सांसद ने संसद में अपने ही सरकार को घेरा

Amas Darbhanga Expressway: आमस दरभंगा एक्सप्रेस-वे पर जल्द ही परिचालन शुरु होगा। बीजेपी सांसद ने संसद में अपने ही सरकार से सवाल किया। साथ ही धीमी गति से हो रही कार्य पर भी सवाल उठाया।

आमस दरभंगा एक्सप्रेस-वे - फोटो : social media

Amas Darbhanga Expressway: बिहार के दरंभगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने संसद में अपने ही सरकार से सवाल किया। आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर उन्होंने संसद में सवाल किया कि कार्य धीमी गति से चल रही है और कब तक पूरी की जाएगी। इसको लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने जवाब दिया। गोपाल जी ठाकुर ने सवाल किया कि, बिहार का पहला आमस दरभंगा एक्सप्रेस-वे जो लगभग 12 हजार करोड़ से बन रही है, वर्षों से कार्यों में धीमी गति है, कब तक कार्य पूरा होगा और इसका विस्तार दरभंगा से नेपाल तक कब होगा?  

अपने ही सरकार से पूछा सवाल

इस सवाल पर जवाब देते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि 25 प्रतिशत कार्य प्रगति पर है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिसंबर 2026 तक आसम-दरभंगा एक्सप्रेस वे पर परिचालन शुरु हो जाएगा। जल्द ही उसका विस्तार भी किया जाएगा। वहीं जब दरभंगा सांसद ने दूसरा सवाल किया कि दरभंगा जयनगर पर 527 B राष्ट्रीय राजमार्ग जो जयनगर तक गई है मात्र 15 किमी का टेंडर हुआ जो वर्षों से लंबित है, अभी  तक कोई काम नहीं किया गया है, कब होगा? तीसरा सवाल किया कि दरभंगा एलिवेटेड कॉरिडोर वर्षों से लंबित है और दरभंगा आरओबी पर भी धीमी गति से काम चल रहा है। 

इस से शुरु होगा परिचालन 

केंद्रीय राज्यमंत्री ने जवाब में कहा कि, दरभंगा जयनगर स्वीकृत हो गया है जल्द ही इसमें आगे कार्रवाई की जाएगी। आने वाले वित्तीय वर्ष में काम पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने दरभंगा कॉरिडोर और दरभंगा आरओबी को लेकर कहा कि चूकि यह एनएच पर नहीं है तो इसके लिए राज्य सरकार से निवेदन किया गया। बता दें कि, आमस दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे हैं। एक्सप्रेस वे 189 किमी लंबा है। इसके परिचालन के शुरु होने से पटना से दरभंगा तक का सफर चार घंटे कम हो जाएगा। 

19 शहरों को जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे 

आमस -दरभंगा एक्सप्रेस-वे बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे होगा। यह राज्य के गया, औरंगाबाद, पटना और दरभंगा सहित सात जिलों और 19 शहरों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से व्यापार, रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। आमस-दरभंगा परियोजना - 02, आर्थिक कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग - 02, नया एचएच-19 और राष्ट्रीय राजमार्ग-57 नया एचएच-27 के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे देश के पूर्वी हिस्से में लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी। इस सड़क के बन जाने से उत्तर और दक्षिण संपर्कता आसान हो जायेगी। आमस-दरभंगा एनएच औरंगाबाद से दरभंगा पहुंच पूर्णिया वाली सड़क में मिलेगी। इससे दो विपरीत भौगोलिक स्थिति के जिलों में आवागमन सुगम हो सकेगा।