Bihar revenue - हड़ताल पर बैठे राजस्व कर्मचारियों का काम पर लौटने की मियाद खत्म, अब सख्त कार्रवाई करने की तैयारी, सभी जिलों को जारी हुआ यह आदेश
Bihar revenue - एक पखवाड़े से हड़ताल पर बैठे राजस्व कर्मचारियों को लेकर सरकार अब सख्ती के मूड में है। विभाग ने सभी जिलों को कार्रवाई के निर्देश जारी किया है।
Patna : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिला समाहर्त्ता को पत्र जारी कर हड़ताली राजस्व कर्मचारियों से सख्ती से निपटने का आदेश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि हड़ताल के कारण आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक-24 मई को दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हड़ताली राजस्व कर्मचारियों से तीन दिनों के अन्दर कार्य पर वापस लौटने की अपील की गई थी।
इसके बावजूद उक्त अवधि में हड़ताल समाप्त कर कार्य पर नहीं लौटने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। सभी हड़ताली राजस्व कर्मचारियों को सोमवार 26 मई की शाम तक अपने अपने अंचल कार्यालय में लैपटॉप जमा करने का भी आदेश दिया गया था।
ऐसी स्थिति में हडताल पर गये सभी राजस्व कर्मचारी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं निर्धारित अवधि तक लैपटॉप अपने अंचल कार्यालय में नहीं जमा करने की स्थिति में सभी से व्यक्तिगत रूप से विहित प्रपत्र में स्पष्टीकरण की मांग कर अनुशासनिक कार्रवाई की जाय और इससे विभाग को भी अवगत कराया जाय।