पटना में ई-कॉमर्स कंपनी "डिजिटल हब " का मनाया गया चौथा स्थापना दिवस, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी ठाकुर और रविशंकर प्रसाद सहित कई गणमान्य लोगों ने किया शिरकत
पटना में ई-कॉमर्स सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी "डिजिटल हब " का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर पद्म भूषण पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं डिजिटल हब के डायरेक्टर निशांत कुमार मौजूद रहे....पढ़िए आगे

PATNA : ई-कॉमर्स सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी "डिजिटल हब " का चौथा स्थापना दिवस पटना के एक निजी होटल में मनाया गया। इस स्थापना दिवस का शुभारंभ पद्म भूषण पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं एमएलसी संजय मयूख, किसान मोर्चा के गुजरात प्रभारी दीपक ठाकुर एवं डिजिटल हब के डायरेक्टर निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश में देश में डिजिटल चाहत पैदा हुए हैं, बीपीओ बने हैं एवं बहुत सारे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बने हैं। वहीं "डिजिटल हब" के डायरेक्टर निशांत कुमार ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए तमाम राजनीतिक दल या व्यक्ति कहते हैं, लेकिन जब तक यहां के इंटेलिजेंस को यहां नहीं रोका जाएगा। वह बिहार की बजाय दिल्ली ,मुंबई में काम करेंगे! तब तक पलायन नहीं रुकेगा।
वहीं उन्होंने डिजिटल हब के सफर को लेकर कहा कि बिहार में रहकर बिहार के बाहर के ग्राहकों को डील करना शुरूआती क्षणों में मुश्किल है लेकिन धीरे-धीरे काम करने के बाद स्थिति एवं चीजें सामान्य हो जाती है। वहीं तमाम आगत अतिथियों ने निशांत कुमार को उनके स्टार्टअप के लिए शुभकामनाएं दी।