Bihar Politics : बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री करने के बाद बोले मंत्री संतोष सुमन, कहा-घर घर में फैली ख़ुशी, 80 लाख में से 60 लाख परिवारों का बिजली बिल हुआ शून्य

Bihar Politics : बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। मंत्री संतोष सुमन ने कहा की सरकार के इस फैसले से घर घर में ख़ुशी का माहौल है......पढ़िए आगे

लोगों में ख़ुशी का माहौल - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि एनडीए सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली की योजना से बिहार के घर-घर में खुशी है। पिछले महीने के वितरित 80 लाख में से 60 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य है। 

उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से गरीबों की झोपड़ियों को रौशन करने का सपना साकार हुआ है। अब बिहार में कहीं भी अंधेरा नहीं, हर तरफ रौशनी बिखरा हुआ है। सही मायने में विकास का उजाला हर घर मे पसर गया है।

उन्होंने कहा कि अगले महीने  से राज्य के कुल 1.87 करोड़ में से 1.67 करोड़ परिवारों को बिजली बिल भुगतान करने से मुक्ति मिल जाएगी। यह समर्थ बिहार का खुशहाली की ओर बढ़ता एक सशक्त कदम है।

सुमन ने कहा कि एनडीए सरकार का संकल्प अगले तीन साल में सौर ऊर्जा के जरिए हर परिवार को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का है। बिजली बिल शून्य होने से महिलाओं में खुशी का ठिकाना नहीं है। यह वायदा करके भूलने वाली नहीं, उसे पूरा करने वाली सरकार है।