सख्ती के बावजूद नहीं सुधरे नकलची, चालक सिपाही परीक्षा में इतने फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4,361 पदों के लिए लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कड़ी सुरक्षा और जैमर के बावजूद नकल करते 12 अभ्यर्थी गिरफ्तार, रोहतास और मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है।
Patna - केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बुधवार को आयोजित चालक सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा के बावजूद नकल करने की कोशिशें हुईं। पर्षद ने कार्रवाई करते हुए राज्य भर से कुल 12 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है।
4,361 पदों के लिए उमड़ी भीड़, 71% रही उपस्थिति
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से चालक सिपाही के कुल 4,361 रिक्त पदों को भरा जाना है। पर्षद के अनुसार, कुल 1,64,168 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,36,757 ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 71 प्रतिशत रही।
रोहतास और मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी
परीक्षा के दौरान कुल 14 अभ्यर्थी कदाचार में संलिप्त पाए गए, जिनमें से 12 को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। सबसे ज्यादा 3-3 गिरफ्तारियां रोहतास और मुजफ्फरपुर जिले से हुई हैं। इसके अलावा गया (2), औरंगाबाद (1), दरभंगा (1), पूर्णिया (1) और बेगूसराय (1) से भी गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में कुल 10 प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई हैं।
सख्ती के इंतजाम
पर्षद ने नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए थे और बायोमेट्रिक थंब इम्प्रैशन के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई थी। मुख्यालय स्थित कमांड एंड कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए हर केंद्र पर नजर रखी जा रही थी।
