Bihar News : अटलांटा रवाना हुए पहल के चिकित्सा निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी, अंतर्राष्ट्रीय संक्रामक रोग सम्मेलन “IDWeek 2025” में होंगे शामिल
PATNA : पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेथफुल एप्रोच फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ0 दिवाकर तेजस्वी आगामी 19 से 22 अक्टूबर 2025 तक अमेरिका के अटलांटा शहर में आयोजित होने वाले अन्तरराष्ट्रीय संक्रामक रोग सम्मेलन “IDWeek 2025” में भाग लेने आज रवाना होगें। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वभर के विशेषज्ञ एड्स (AIDS), क्षयरोग (TB), हेपेटाइटिस (Hepatitis-B, C) सहित अनेक संक्रामक रोगों पर नवीन शोध, रोकथाम और उपचार की दिशा में विचार विमर्श करेंगे।
डॉ0 तेजस्वी भी इन विषयों पर चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और भारत के अनुभवों व सफल मॉडलों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर साझा करेंगे।
डॉ0 दिवाकर तेजस्वी पूर्व में भी संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीर बीमारियों की रोकथाम और जनस्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी सारगर्भित प्रस्तुतियाँ दे चुके हैं, जिन्हें वैश्विक स्तर पर सराहा गया है।
इस अवसर पर अनेक चिकित्सकों ने उन्हें शुभकामनाएँ और बधाई दी हैं तथा आशा व्यक्त की है कि वे इस सम्मेलन से नये ज्ञान और अनुभव लेकर लौटेंगे, जिससे बिहार और देश के जनस्वास्थ्य क्षेत्र को लाभ मिलेगा।