Pahalgam Terror Attack: पटना में आतंकियों की तलाश में छापेमारी! राजधानी में देखे गए दो संदिग्धों से मिलते-जुलते चेहरे वाले लोग, जानें क्या हुआ आगे

पटना के डाकबंगला चौराहा पर दो युवकों के चेहरे पहलगाम हमले के संदिग्धों से मिलते-जुलते पाए गए। जांच के बाद पुलिस ने तीनों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी।

Patna Dakbungla
Patna Dakbungla- फोटो : SOCIAL MEDIA

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को  हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर है। उन्होंने 3 आतंकियों की पहचान कर स्कैच बना लिया है। इसके लिए जांच काफी तेजी से जारी है। सुरक्षा एजेंसी आतंकियों की तालाश के लिए बिहार की राजधानी पटना भी आ चुकी है। इसकी वजह से शहर में खलबली मचा गई है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि स्केच में दिख रहे दो संदिग्धों से मिलते-जुलते चेहरे राजधानी में देखे गए थे। इनपुट मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस अलर्ट हो गई, जिसके बाद शहर के प्रमुख इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, फ्रेजर रोड और होटल गली जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जांच की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन युवकों की पहचान की गई और अंततः फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट से उन्हें हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद सामने आया कि तीनों युवक दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हैं.

इनमें से दो युवकों के चेहरे पहलगाम हमले के संदिग्धों — आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा — द्वारा तैयार स्केच से मेल खाते दिखे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सा स्केच किस संदिग्ध का है, लेकिन चेहरे की समानता ने पुलिस को सजग कर दिया।

पूछताछ में क्या सामने आया?

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर एक युवक ने बताया कि वह पहली बार पटना आया है और अपने दोस्त को लोकेशन भेजने के लिए फोटो ले रहा था। जब पुलिस को संतुष्टि नहीं हुई, तो उन्हें स्थानीय थाने ले जाया गया, जहां व्यक्तिगत सत्यापन के बाद तीनों को बॉन्ड भरवाकर चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया।

Editor's Picks