Bihar Political News : पीएम मोदी की दहाड़ से एक बार फिर थर्राया पाकिस्तान : डॉ. संतोष सुमन

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि जालंधर के आदमपुर एयरबेस से मंगलवार को पीएम मोदी की दहाड़ से दुश्मन देश पाकिस्तान एक बार फिर थर्रा गया। उन्होंने बुलंद आवाज में कहा कि भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा विनाश और महाविनाश। 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय सेना के तीनों अंगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकेंगे। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अब फिर कोई टेरर अटैक हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा।  पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और उनका दुस्साहस दोनों की हार हुई। 

डॉ. सुमन ने कहा कि पीएम के अनुसार भारत ने अब तीन सूत्र तय कर लिए हैं पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। तीसरा, हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। दुनिया भी भारत की इस नए रूप को इस नई व्यवस्था को समझते हुए ही आगे बढ़ रही है।