Operation Sindoor : तीन दिन की कार्रवाई से थर्राया पाकिस्तान, सीजफायर के लिए भारत से अनुरोध के लिए हुआ विवश : मंत्री संतोष सुमन
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा की तीन दिन जवाबी कार्रवाई से ही पाकिस्तान थर्रा गया. उसे सीजफायर के अनुरोध के लिए विवश होना पड़ा.....पढ़िए आगे
PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत तीन दिन की हुई जवाबी कार्रवाई से थर्राया पाकिस्तान को सीजफायर के लिए भारत से अनुरोध करने के लिए विवश होना पड़ा है। यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदले नया भारत का पराक्रम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मिली खुली छूट के बाद 'ऑपेरशन सिंदूर' का आगाज कर भारतीय सेना ने न केवल घर में घुस कर पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे को ध्वस्त किया बल्कि तीन दशक पुराने भारत में हुए कई आतंकी वारदातों के गुनाहगारों का खात्मा भी किया।
उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के पहले दिन जहां 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, वही कंधार विमान हाईजैक के मास्टर माइंड रउफ के मारे जाने से भारत का पुराना बदला भी पूरा हुआ। इसके साथ ही आतंकी मसूद अजहर के खानदान के 14 लोगों का खात्मा हुआ। डॉ. सुमन ने कहा कि विगत तीन दिनों में भारत ने कई पाकिस्तानी ड्रोन के परखच्चे उड़ाए। PoK में धंधार पोस्ट को तबाह किया गया। सीमा पर आतंकियों और घुसपैठियों को मार गिराने के साथ ही पाकिस्तान के पसरूर रडार सिस्टम को तबाह किया।
उन्होंने कहा की भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के नूर खान, सियालकोट, मुरीद, रफिकी जैसे एयरबेस को तबाह कर उसकी कमर ही तोड़ दी ।