Patna Crime - पटना हाईकोर्ट में नौकरी! शातिर ने जाल में फंसाकर इतने लोगों से कर ली करोड़ों की ठगी, अब पुलिस की गिरफ्त में आया मास्टरमाइंड

Patna - राजधानी में पटना उच्च न्यायालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला 2 साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपित सुभाष चंद्र के गिरफ्तारी के बाद कई अन्य ठगी के मामले का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि लगभग 25 लोगों से तकरीबन 1 करोड़ की ठगी नौकरी लगाने के नाम पर सुभाष चंद्र और अवधेश कुमार उर्फ काका ने बड़ी शातिराना अंदाज में फर्जी आई कार्ड और फर्जी दस्तावेज डाक द्वारा पीड़ितों के घरेलू पाते पर भीकर की है। जिसका खुलासा कोतवाली थाना के 2 साल से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सुभाष चंद्र की गिरफ्तारी से हुआ है ।
दरअसल बीते दिन गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी सुभाष चंद्र को मसौढ़ी से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। हालांकि खबर न्यूज 4 नेशन में प्रकाशित होते ही कोतवाली थाना में ठगी के शिकार हुए पीड़ितों का फोन आने का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें बताया जा रहा है कि सीवान जिले के पीड़ित कृष्ण कुमार सहित कुल 25 लोगों से अवधेश कुमार उर्फ काका जी ने सुभाष चंद्र के साथ मिलकर करोड़ों की ठगी कर गायब हो गया।।
हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का दिया झांसा
पीड़ित कृष्ण कुमार ने sc/st सिवान थाने में लिखित आवेदन दिया जिसमें बताया गया कि अवधेश कुमार उर्फ काका जी ने शिक्षक को नौकरी देने के नाम पर, वहीं सुभाष चंद्र ने पटना हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर 25 लोगों से लगभग 1 करोड़ की ठगी कर फरार चल रहा था।
फिलहाल इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष कुमार रिमांड पर न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद पूछताछ के लिए लिया जाएगा।मामले की जांच में इन शातिर ठगों के पास अकूत समाप्ति अर्जित करने का पता चला है । जिसकी जांच कर इनके संपति को अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट