Bihar News: 10 लाख दो वरना.... सीएम नीतीश के मंत्री के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री के बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। अचानक अनजान नंबर से फोन आया और बेखौफ अपराधियों ने 10 लाख रुपए की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चमर पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे को बदमाशों ने फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। धमकी दी गई है कि रकम नहीं देने पर उन्हें गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
अनजान नंबर से आया फोन
यह कॉल मंगलवार की शाम एक अनजान नंबर से आया। मंत्री के बेटे ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। आवेदन मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कॉल करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है। अपराधियों ने मंत्री के बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस को आवेदन दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एक हफ्ते में दो 10 लाख..वरना
पुलिस को दिए गए आवेदन में मंत्री के बेटे मुरारी ने बताया कि 30 सितंबर को रात करीब 9.53 में उनके मोबाइल नंबर पर 8797554886 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। कहा कि 1 सप्ताह के अंदर मुझे 10 लाख रुपए दो नहीं तो जान से मार देंगे।
पहले दिया धमकी फिर करने लगा गाली गलौज
वहीं जब पीड़ित ने उक्त व्यक्ति का नाम पूछा तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद फोन कट गया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में डर का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अनुरोध किया है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है।
मणि भूषण की रिपोर्ट