Bihar News: ऑटो और बस से पटना जंक्शन पहुंचना हुआ मुश्किल, ट्रेन धरने वालों यात्री सावधान, रूट बदल गया है, पूरी जानकारी के लिए पढ़िए खबर
Bihar News: राजधानी पटना में ऑटो औऱ बसों के रुट में बदलाव किया गया है। इन रास्तों पर अब ऑटो और बसों का परिचालन ठप रहेगा। पढ़िए आगे....

Bihar News: राजधानी पटना में ऑटो और बस के रुट में बड़ा बदलाव किया गया है। इन रुटों पर ऑटो का परिचलन अब ठप रहेगा। इसको लेकर जानकारी साझा की गई है। जानकारी अनुसार अब जीपीओ से पटना जंक्शन की ओर ऑटो नहीं जाएंगे। यहां से ऑटो केवल आर ब्लॉक, फुलवारी और दानापुर के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह, डाकबंगला चौराहा से भी ऑटो पटना जंक्शन नहीं जाएंगे। डाकबंगला से ऑटो बुद्ध मार्ग होते हुए जीपीओ मल्टी मॉडल हब या बुद्ध स्मृति पार्किंग तक जाएंगे।
जीपीओ मल्टी मॉडल हब की व्यवस्था
गौरया टोली से पटना जंक्शन की ओर नगर बसों का संचालन नहीं होगा। बसें गौरया टोली से एग्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला होते हुए पटना जंक्शन जाएंगी। वहीं जीपीओ मल्टी मॉडल हब के ग्राउंड फ्लोर में नगर बसें रुकेंगी। प्रथम तल पर ऑटो के लिए स्थान होगा, और दूसरे व तीसरे तल पर निजी वाहनों की पार्किंग की जाएगी। इसी हब से अंडरपास के जरिए लोग महावीर मंदिर तक पहुंच सकेंगे। निजी वाहनों को स्टेशन की ओर जाने की अनुमति होगी।
प्रस्ताव और यातायात प्रबंधन
ट्रैफिक एसपी ने जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब, बुद्ध स्मृति और टाटा पार्किंग को लेकर एक प्रस्ताव पटना नगर निगम, जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग को भेजा है। मल्टी मॉडल हब के गेट और निकास व्यवस्था की बात करें तो गेट नं. 1: प्रथम तल के रैंप से जुड़ा होगा, जहां से छोटे वाहन और तीन पहिया वाहन प्रवेश करेंगे। गेट नं. 6: प्रथम तल से नीचे आने वाले चार चक्का और तीन पहिया वाहन यहां से बाहर निकलेंगे।
सबके लिए अलग अलग गेट नं. निर्धारित
वहीं गेट नं. 1 से 6: बस और गाड़ियों के लिए एक अलग लेन आरक्षित होगी। निकासी पर तीन पहिया वाहन और टैक्सी को केवल आर ब्लॉक की ओर जाने की अनुमति होगी। प्रथम तल: केवल आर ब्लॉक, फुलवारी के लिए ऑटो उपलब्ध होंगे। यहां से सिर्फ वे ही तीन पहिया वाहन और टैक्सी चलेंगे, जिन्हें आर ब्लॉक होते हुए अटल पथ, एयरपोर्ट, फुलवारी या दानापुर जाना होगा। गेट नं. 7: आपातकालीन निकास के लिए सुरक्षित रहेगा। गेट नं. 3, 4 और 7: केवल पैदल यात्रियों के लिए होंगे। गेट नं. 2 (न्यू मार्केट रोड) और गेट नं. 8 (बुद्ध मार्ग): बसों के प्रवेश के लिए आरक्षित रहेंगे। बसें अंदर जाने के बाद केवल क्लॉकवाइज घूमकर गेट नं. 5 से बाहर निकलेंगी और दाएं मुड़ते हुए आर ब्लॉक की ओर जाएंगी। कोई भी बस पटना जंक्शन की ओर नहीं जाएगी।
अन्य परिवहन व्यवस्थाएं
बुद्ध स्मृति पार्किंग से रिजर्व ऑटो फेजर रोड होते हुए डाकबंगला से गांधी मैदान/बेली रोड या गौरया टोली होते हुए राजेंद्रनगर/कंकड़बाग की ओर जा सकेंगे। सामान्य तीन पहिया वाहन भी फेजर रोड से डाकबंगला होते हुए गांधी मैदान/बेली रोड जा सकते हैं। डाकबंगला से पटना जंक्शन की ओर तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। टाटा पार्किंग से गौरया टोली, रामकृष्णा नगर, कंकड़बाग और राजेंद्र नगर जाने वाले तीन पहिया वाहन खुलेंगे।