Bihar News: पटना-बख्तियारपुर टॉलवे के दरों में भारी कमी, अब मात्र देने होंगे इतने टॉल टैक्स, लोकस पासधारी को भी बड़ी राहत
Bihar News:
Bihar News: हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव होते हैं। कई चीजें महंगी होती है तो कई चीजों के दामों में कटौती होती है। प्रत्येक महीने की रुटीन हो गई है। इसी बीच बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिली है। पटना-बख्तियारपुर टॉलवे के टॉल रेट में कमी कर दी गई है, जिससे सभी प्रकार की गाड़ियों पर अब 5 से 25 रुपये तक की कटौती लागू होगी। इसका लाभ सभी वाहनों को मिलेगी।
टॉल टैक्स में छूट
बड़ी बात है कि जो लोकल पासधारी कार मालिक हैं उन्हें 10 रुपए की छूट दी जाएगी। पहले उन्हें टॉल के रूप में 350 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब यह राशि घटाकर 340 रुपये कर दी गई है। इसी तरह से गाड़ियों के श्रेणियां के अनुसार 5 रुपए से लेकर 25 तक कि कटौती की गई है।
यात्रियों को बड़ी राहत
अन्य श्रेणी की गाड़ियों के टॉल रेट में भी यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत दी गई है। इस बदलाव के बाद पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना अब और आसान और सस्ता हो गया है। लोगों को अब यात्रा करने में आसानी होगी। उन्हें सस्ते टॉल रेट का भुगतान करना होगा।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट