Patna BH series numbers: 1 अप्रैल से BH सीरीज के वाहन मालिक कर लें ये काम! वरना हर दिन के हिसाब से देने होगा 100 जुर्माना, जानें पूरी बात

एक अप्रैल 2025 से बीएच सीरीज नंबर वाले वाहन मालिकों पर टैक्स न चुकाने पर 100 रुपये प्रतिदिन जुर्माना लगेगा। जानें जुर्माने की प्रक्रिया और वाहन चेकिंग अभियान की जानकारी।

Patna BH series numbers: 1 अप्रैल से BH सीरीज के वाहन मालिक कर लें ये काम! वरना हर दिन के हिसाब से देने होगा 100 जुर्माना, जानें पूरी बात
BH series vehicles- फोटो : social media

Patna BH series numbers: पटना परिवहन विभाग ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2025 से बीएच सीरीज (भारत सीरीज) नंबर वाले वाहन मालिकों पर प्रति दिन 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा यदि उन्होंने अब तक अपना टैक्स नहीं चुकाया है।

वाहन मालिकों के पास दो दिनों का समय

जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी वाहन मालिकों के पास दो दिनों का समय है और वे ऑनलाइन भी टैक्स जमा कर सकते हैं।विभाग ने पहले दो साल के लिए टैक्स जमा करने की व्यवस्था की थी, लेकिन अब बीएच सीरीज वाले वाहन मालिकों को 14 साल का टैक्स एक साथ जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है।

31 मार्च तक 70% छूट का लाभ उठाएं

परिवहन विभाग 31 मार्च तक टैक्स डिफॉल्टरों को 70% छूट दे रहा है। इसलिए वाहन मालिक 31 मार्च तक टैक्स भरकर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।1 अप्रैल से छूट समाप्त हो जाएगी और उन्हें 100% टैक्स जमा करना पड़ेगा। जिला परिवहन कार्यालय 31 मार्च को भी रविवार और सोमवार को खुला रहेगा ताकि डिफॉल्टर टैक्स जमा कर सकें।

चेकिंग अभियान भी जारी

वहीं, दूसरी ओर परिवहन विभाग सड़कों पर सख्ती से वाहन चेकिंग अभियान भी चला रहा है। इस अभियान के दौरान कई वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

मशरक (सारण) में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां 65 वाहनों को पकड़ा गया। वाहन चालकों से मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया और उन्हें छोड़ दिया गया।

अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई

इसके अलावा, बारुण (औरंगाबाद) में पुलिस ने अवैध बालू खनन और परिवहन के मामले में कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के जानपुर गांव के पास बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया, जिसके चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था।खान निरीक्षक राजू कुमार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ट्रैक्टर के चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks