Bihar News: News4Nation की खबर का असर, बुडको ने ठेकेदार पर लगा 5.50 करोड़ का जुर्माना, कल गढ्ढे में गिर घायल हुआ था बच्चा

Bihar News: बुडको एमडी ने लापरवाही के लिए संबंधित इंजीनियर पर भी अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बुडको ने ठेकेदार पर 5.50 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।

 Budko
Budko imposes Rs 5.50 crore fine on contractor- फोटो : reporter

Bihar News:  पटना के राजीव नगर रोड नंबर 23 पर मंगलवार को एक ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक बच्चा घायल हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक रिक्शा चालक के साथ बच्चा भी यात्रा कर रहा था। हादसा तब हुआ जब चालक रिक्शा की चाबी लगी छोड़कर सामान लेने चला गया। इस दौरान बच्चे ने गलती से रिक्शा स्टार्ट कर दिया, जिससे वाहन गड्ढे में गिर गया।

स्थानीय लोगों ने बच्चे को सुरक्षित निकाला

घटना के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों ने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला। बच्चे को सिर में हल्की चोट आई थी, जिसकी मरहम पट्टी कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। जिसके बाद इस खबर को News4Nation ने प्रमुखता से खबर चलाई। जिसका असर देखने को मिला है और 12 घंटे के अंदर बुडको के ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है।

बुडको ने ठेकेदार पर ठोका 5.50 करोड़ का जुर्माना

घटना की जानकारी मिलते ही बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने लापरवाही को गंभीरता से लिया। उन्होंने कार्य में कोताही बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर ठेकेदार वीए टेक वाबाग लिमिटेड पर 5.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

इंजीनियर पर भी होगी अनुशासनिक कार्रवाई

बुडको एमडी ने लापरवाही के लिए संबंधित इंजीनियर पर भी अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि राजीव नगर इलाके में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के कनेक्शन के लिए वीए टेक वाबाग लिमिटेड द्वारा पाइपलाइन विस्तार का काम किया जा रहा है।

मौके पर  पहुंचे  अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही बुडको और पटना नगर निगम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। बुडको ने चेतावनी दी है कि भविष्य में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Editor's Picks